अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होगी 'ब्लैक विडो' Social Media
मनोरंजन

Good News! अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होगी 'ब्लैक विडो'

MCU के Phase 4 की पहली फिल्म और स्टैंडअलोन स्कारलेट जोहानसन की 'ब्लैक विडो' अमेरिकी रिलीज से एक दिन पहले 30 अप्रैल को भारतीय स्क्रीन पर हिट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। MCU यूनिवर्स के फैंस के लिए खुशखबरी है। खबर यह है कि, MCU के Phase 4 की पहली फिल्म और स्टैंडअलोन स्कारलेट जोहानसन की फिल्म 'ब्लैक विडो' भारत में अमेरिका से एक दिन पहले रिलीज की जाएगी। यह फैसला भारतीय सिनेमाघरों में MCU यूनिवर्स के लिए फैंस के क्रेज को देखते हुए किया गया है। भारत में मार्वल की फिल्मों को बहुत ही शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

मार्वल यूनिवर्स की घोषणा :

मार्वल ने फिल्म को लेकर घोषणा की है कि, मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की अगली फिल्म, स्कारलेट जोहानसन के टाइटुलर चरित्र पर केंद्रित है, अब अमेरिका से एक दिन पहले भारत में 30 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होगी। इसके अतिरिक्त, मार्वल ने यह भी खुलासा किया कि, केट शॉर्टलैंड के निर्देशन में बनी यह फिल्म 'ब्लैक विडो' फिल्म भारत में पांच स्थानीय भाषा में डब की जायेगा, जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा शामिल है। यह पहली बार है, जब डिज़्नी भारत में छह भाषाओं में एक मार्वल फिल्म रिलीज़ कर रहा है।

बदली रिलीज डेट :

आपको बता दें कि, इस फिल्म की घोषणा इस साल 'एंवेजर्स एंडगेम' के बाद की गई थी। हालांकि पहले यह फिल्म 1 मई 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह भारत में 30 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में एजेंट नताशा रोमानऑफ की शुरुआती कहानी दिखाई जाएगी। भारतीय दर्शकों को उनका किरदार काफी भाता है। 'ब्लैक विडो' और लंबे समय से प्रतीक्षित स्टैंड-अलोन मार्वल यह फिल्म अगर 'एवेंजर्स: एंडगेम्स' की तरह रिलीज होती हैं, तो ये बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे सकती हैं।

रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी दिखेंगे :

बता दें कि, इस फिल्म में स्कारलेट जोहन्सन के किरदार 'ब्लैक विडो' की 'कैप्टन: अमेरिका: सिविल वॉर' और 'अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' के बीच की कहानी हमें देखने को मिलेगी, जिसमे रॉबर्ट डाउनी जूनियर फिर एक बार आयरन मैन के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में स्कारलेट के साथ डेविड हार्बर, फ्लोरेंस पघ, ओटीफैग्बीनी और रेचल वेइस्ज़ और रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

देश भर में मार्वल फिल्मों के फैंस :

पिछले कुछ वर्षों में मार्वल फिल्मों ने देश भर में अपनी पहचान और फैंस बना लिये हैं। मार्वल का हर सुपरहीरो, आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, थोर, हल्क और यहां तक कि, ब्लैक पैंथर, डॉक्टर स्ट्रेंज और कैप्टन मार्वल हो हर किसी के जुबान पर रहता है। 'ब्लैक विडो' एक ऐसा किरदार है, जो मार्वल सीरीज का अभिन्न अंग है और एक प्रशंसक पसंदीदा रहा है, विशेष तौर से भारत में इस किरदार को ज्यादा पसंद किया जाता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT