आस‍िम र‍ियाज ने खरीदी BMW 5 M series की स्पोर्ट्स कार Sayed Dabeer - RE
मनोरंजन

आस‍िम र‍ियाज ने खरीदी BMW 5 M series की स्पोर्ट्स कार, हुआ सपना पूरा

आसिम रियाज ने अपने सपनों की कार यानी ड्रीम कार खरीदी है। उन्होंने अपने सपनों की कार BMW 5 एम सीरीज़ ख़रीदी है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं।

Author : Sudha Choubey

Asim Riaz: बिग बॉस 13 के पॉपुलर कंटेस्टेंट रहे आसिम रियाज़ (asim riaz) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने हैंडसम लुक और आतिशी तेवरों के लिए मशहूर आसिम ने अपने सपनों की कार यानी ड्रीम कार खरीदी है। आसिम ने अपने सपनों की कार बीएमडब्ल्यू 5 एम सीरीज़ ख़रीदी है। इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर की हैं, जिस पर उन्हें ख़ूब बधाइयां मिल रही हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें:

आपको बता दें कि, असीम रियाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये बीएमडब्ल्यू खरीदने की जानकारी शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बीएमडब्ल्यू की तस्वीरें भी शेयर की है। तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, "अपनी ड्रीम कार बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ एम स्पोर्ट्स ख़रीदकर बेहद ख़ुश हूं।" आसिम ने बताया कि, उन्होंने यह कार दिल्ली से ख़रीदी है। आसिम की इस पोस्ट पर उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं।

रश्मि देसाई ने दी बधाई:

बता दें कि, आसिम ने कार का जो मॉडल खरीदा है उसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है। असीम के पोस्ट शेयर करने के बाद उन्हें सब बधाई दे रहे हैं। शो 'बिग बॉस 13' में आसिम के साथ दोस्ती निभाने वाली रश्मि देसाई ने लिखा, "नई बेबी के लिए बधाई।"

वहीं आसिम के भाई उमर रियाज़ ने लिखा, "बधाई भाई। आख़िरकार ले ही ली।" अपनी कार ख़रीदने की वजह से आसिम ट्विटर पर भी ट्रेंडिंग हैं।

रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के बाद उनकी पॉप्युलैरिटी में दिन दोगुनी रात चौगुनी बढ़ोतरी हुई। बिग बॉस के दौरान नेशनल से लेकर कई इंटरनेशनल सिलेब्रिटीज तक ने आसिम रियाज को सपॉर्ट किया था। बिग बॉस के घर में उनकी सिद्धार्थ शुक्ला से कड़ी टक्कर रही और पहले रनर अप रहे। शो से बाहर आने के बाद असीम 2 म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT