राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह (Singer Arijit Singh) नए साल के उपलक्ष्य में कोलकाता के इको पार्क में शो करने वाले थे, पर इस ख़ुशी में भंग डालते हुए पश्चिम बंगाल के एक सरकारी निकाय ने इस प्रोग्राम को रद्द कर दिया गया है। इस विवाद पर एक भाजपा नेता ने ट्वीट किया, जिस पर सियासी जंग छिड़ी हुई है।
'गेरुआ' गाने की कीमत चुकाई अरिजीत ने :
हाल ही में प्रतिष्ठित गायक ने कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 (केआईएफएफ) के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में लोकप्रिय गीत ’रंग दे तू मोहे गेरुआ’ गाने की कीमत चुकाई है। इस शो के दौरान ममता के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी जैसे शीर्ष बॉलीवुड सितारे भी मौजूद थे। ये गाना भी शाहरुख खान की फिल्म का है, यह दावा भाजपा के नेता अमित मालवीय ने किया हैं।
शो रद्द होने पर सियासी जंग :
बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह के प्रस्तावित शो के रद्द होने के बाद पश्चिम बंगाल में एक ताजा सियासी विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, यह जंग एक भाजपा के नेता अमित मालवीय ने ट्वीट करके छेड़ी हैं। उन्होंने अपने ट्वीट से ममता दीदी पर तंज कसते हुए लिखा हैं- 'अमिताभ बच्चन ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए जगह कम होने की बात कही थी। अरिजीत सिंह जिन्होंने मंच पर ममता बनर्जी के साथ रंग दे तू मोहे गेरुआ गाया था को अब पता लगा है कि इको पार्क में उनका शो एचआईडीसीओ (HIDCO) एक सरकारी निकाय डब्ल्यूबी (WB) द्वारा रद्द कर दिया गया है'
इस वजह से हुआ अरिजीत का शो रद्द :
पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने इस जंग पर पानी डालते हुए कहा कि, 'भारत की जी-20 की अध्यक्षता को चिह्नित करने वाला कार्यक्रम इको पार्क के ठीक सामने कन्वेंशन हॉल में होगा। कई विदेशी गणमान्य लोगों के उस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। अरिजीत सिंह के शो के लिए भारी भीड़ इकट्ठा होती और इसे संभालना मुश्किल होता। पुलिस को लगा कि इतना बड़ा आयोजन करने से कानून-व्यवस्था की समस्या हो सकती है। इसी वजह से उनका शो कैंसिल किया गया है' बता दें कि, अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट 18 फरवरी को होने वाला था, लेकिन अब सरकार ने कहा है कि शो को कहीं और शिफ्ट किया जाना चाहिए। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि सलमान खान का एक शो भी उसी स्थान पर 20 जनवरी को आयोजित किया जाना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।