हाइलाइट्स :
अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर सकारात्मकता के लिए मुहीम शुरू की
इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर
स्वच्छ भारत अभियान को पांच साल हुए पूरे
राज एक्सप्रेस। गांधी जयंती के मौके पर, जहां कई लोगों ने देश को स्वच्छ बनाने की बात की, वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने इस खास मौके पर अपने डिजिटल सामाजिक जिम्मेदारी पहल 'सो पॉजिटिव' के साथ सोशल मीडिया पर सकारात्मकता फैलाने के संकल्प के साथ एक नया अभियान शुरू किया और समाज पर अंकुश लगाने के लिए मुहिम शुरू की है। अनन्या पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर फैली नकारात्मकता को लेकर काम कर रही हैं।
वीडियो पोस्ट कर की शुरुआत :
अनन्या पांडे ने गांधी जयंती पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करके इसकी शुरुआत की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “हम सभी को यह बदलाव लाने की जरूरत है, जो हम अपने आस-पास देखना चाहते हैं आज, मैंने प्रतिज्ञा ली है कि, मैं किसी को चोट पहुंचाने के इरादे से सोशल मीडिया पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करूंगी अगर आपको भी लगता है कि, हमें अपने सामाजिक परिवेश को साफ-सुथरा और अधिक सकारात्मक बनाने की आवश्यकता है, तो कृपया #SwachhSocialMedia के लिए यह कदम उठाएं #SoPositive @sopositivedsr"
अनन्या पांडे ने किया आग्रह :
अनन्या पांडे ने अपने सभी फैंस और दर्शकों से सोशल मिडिया पर 'सो पॉजिटिव' के लिए प्रतिज्ञा लेने का आग्रह किया, जिस तरह से उन्होंने प्रतिज्ञा ली है। यह अभियान सोशल मीडिया और साइबर बदमाशी की गंभीर समस्या को बंद करने और सोशल मिडिया पर सकारात्मकता फैलाने के उद्देश्य के लिए चलाया गया है। देश भर में ऐसे कई लोग हैं, जो सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी करते हैं, जो नकारात्मकता फैलाता है। इसलिए, 'स्वच्छ सोशल मीडिया' जैसी मुहिम बेहद महत्वपूर्ण है।
कई सितारें हो चुके हैं ट्रोलिंग का शिकार :
आपको बता दें कि, अनन्या पांडे सहित बॉलीवुड के कई हस्तियां सोशल मिडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय को सोशल मिडिया पर उनके ड्रेस को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। बॉलीवुड हस्तियों का ट्रोल होना आम बात है, इस बात को देखते हुए अनन्या ने इस मुहीम की शुरुआत की है।
स्वच्छ भारत अभियान को पूरे 5 साल :
खास बात यह है कि, अनन्या ने उसी दिन पांच साल पहले पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'स्वच्छ भारत अभियान' के साथ नाम जोड़ा था। उनका वीडियो बुधवार को ट्विटर पर ट्रेंडिंग सूची में था और उन्हें एक बड़ी प्रतिक्रिया मिली। बताते चलें कि, स्वच्छ भारत अभियान को पूरे 5 साल हो चुके हैं, जिसे राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की जयंती पर शुरू किया गया था।
अनन्या पांडे का वर्क फ्रंट :
अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो डायरेक्टर मुदस्सर की फिल्म 'पति पत्नी और वो' में अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ नज़र आने वाली हैं। उनकी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' है। इस फिल्म से उन्होंने अपना बॉलीवुड करियर की शुरुआत की। फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ नज़र आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री तारा सुतारिया भी नज़र आई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।