राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान के निधन पर महानायक अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अक्षय कुमार समेत कई सितारों ने शोक जताया है।
अमिताभ बच्चन ने जताया शोक:
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, "वाजिद खान के निधन से हैरान हूं। एक उज्ज्वल मुस्कुराती प्रतिभा गुजर गई। उनके लिए प्रार्थना और संवेदना।"
सलमान खान हुए दुखी:
साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सलमान खान की कई सुपरहिट फिल्मों के लिये संगीत दिया। वाजिद के निधन पर सलमान काफी दुखी हैं। सलमान ने ट्वीट किया, वाजिद तुम्हें काफी मिस करूंगा। लव यू और तुम्हारी आत्मा को शांति मिले।"
अक्षय कुमार ने किया ट्वीट:
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, "वाजिद खान के असामयिक निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। प्रतिभाशाली और हमेशा मुस्कुराते थे, बहुत जल्दी चले गए। इस मुश्किल घड़ी में भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।"
करण जौहर ने व्यक्त किया शोक:
करण जौहर ने वाजिद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा,''रिप, वाजिद खान आपका संगीत हमेशा जीवित रहेगा ... परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना .... बहुत जल्द चले गए ....।
फराह खान ने ने किया ट्वीट:
'फराह खान ने लिखा, "बहुत जल्द ही वाजिद खान चले गए। हम संगीत के लिए यू वाजिद भाई धन्यवाद यू को याद करेंगे उनके परिवार के लिए संवेदना।"
अदनान सामी ने किया ट्वीट:
सिंगर-कंपोजर अदनान सामी ने वाजिद को याद कर लिखा, "मैं सदमे में हूं। मैंने एक प्यार भाई खो दिया। इस दुखद खबर से उबर नहीं पा रहा। वो एक खूबसूरत रूह के शख्स थे। अल्लाह, उन्हें जन्नत-उल-फिरदौस से नवाज़े। आमीन।"
विशाल ददलानी ने किया ट्वीट:
विशाल ददलानी ने लिखा, "हृदय विदारक। साजिद और वाजिद दोनों काफ़ी कऱीब और दोस्त रहे हैं। स्टूडियो में हम लोग रात में मिलते थे और हंसते थे, जिससे रोशनी भर जाती थी। यक़ीन नहीं हो रहा कि, वाजिद से फिर बात नहीं होगी। यक़ीन नहीं हो रहा, हम फिर नहीं मिलेंगे, बातें नहीं करेंगे और नहीं हंसेंगे।"
श्रेया घोषाल ने जताया दुख:
श्रेया घोषाल ने लिखा, "मुझे यक़ीन नहीं हो रहा कि मैं यह लिख रही हूं। यह वास्तविक नहीं लग रहा। वाजिद भाई, मैं अपनी आंखें बंद करती हूं और सिर्फ आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा देखती हूं। आपने हर परिस्थिति में सिर्फ सकारात्मकता देखी। अपने आस-पास वालों को इतनी गर्मजोशी, खुशी और ताक़त दी। जब भी हम बात करते थे, आपने कहा करते थे कि, आपने मीठी धुनें बनाई हैं, जो आप रिकॉर्ड करना चाहते हो। आप संगीत की दुनिया की एक कभी ना रुकने वाली शक्ति थे। मैं दुआ करती हूं, आप जहां कहीं भी हैं, वहीं शांति मिले। अलविदा कहना बहुत मुश्किल है।"
कुमार विश्वास ने लिखा:
कुमार विश्वास ने लिखा, "बहुत जल्दी चले गये भाई। हम सबके लिए बड़ी क्षति। ओम शांति।"
पलक मुच्छल ने भी किया ट्वीट:
पलक मुच्छल ने लिखा, "वाजिद खान सर के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वो शुरू से मेरे सफऱ का अहम हिस्सा रहे। श्रद्धांजलि।"
भूषण कुमार ने किया ट्वीट:
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने लिखा, "वाजिद खान के निधन की खबर सुनकर शॉक्ड हूं। मैंने जिनके साथ काम किया है, उनमें सबसे काबिल कलाकारों में से एक थे। एक बेहतरीन दोस्त और पाक रूह। म्यूजिक इंडस्ट्री को आज बड़ा नुक़सान हुआ है। मेरे दुआएं उनके परिवार के साथ हैं। आप हमेशा याद आएंगे।"
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।