हाइलाइट्स :
अक्षय कुमार ने जामिया के छात्रों को लेकर किया ट्वीट
जामिया के छात्रों का ट्वीट करने पर दी थी सफाई
अब ट्रोल हो रहे हैं अक्षय कुमार
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottCanadianKumar
राज एक्सप्रेस। नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Act) को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है, जिसमें दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया स्लामिया के स्टूडेंट भी इसका विरोध कर रहे हैं। बीते दिन इस यूनिवर्सिटी में हुई घटना पर पूरे देश में चर्चा हो रही है और हर कोई दिल्ली पुलिस का विरोध और स्टूडेंट का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जामिया हिंसा के एक वीडियो को ट्विटर पर लाइक करके फंस गए हैं। जिसके बाद उनके खिलाफ ट्विटर पर #BoycottCanadianKumar ट्रेंड हो रहा है।
क्या है मामला :
दरअसल, अक्षय कुमार ने एक ट्विटर वीडियो को लाइक किया है, जिसमें लिखा हुआ है कि, 'बधाई हो जामिया में आजादी मिली है।' अक्षय द्वारा लाइक किए गए इस वीडियो के स्क्रीनशॉट को लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और लोग बॉलीवुड एक्टर को खरी-खोटी सुना रहे हैं कि, वो कैसे इस तरह से इस घटना का सपोर्ट कर सकते हैं।
ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #BoycottCanadianKumar :
बता दें कि, इस मामले को लेकर ट्विटर यूजर्स #BoycottCanadianKumar हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है, "अक्षय कुमार अब तुम कनाडा ही जाओ और वहीं पर फिल्में बनाओ... भारत आने की जरूरत नहीं है।"
दूसरे यूजर ने लिखा है, "डियर कनाडियन सिटिजन्स प्लीज हमारे देश के मुद्दों पर विचार ना रखें।"
एक यूजर ने लिखा :
"जामिया के छात्रों पर पुलिस की बर्बरता के खिलाफ आवाज उठाने के लिए बॉलीवुड सितारों से अनुरोध करने वाले लोगों के लिए। यहाँ हमारा हीरो @akhaykkumar है, जो जामिया मिल्लिया के छात्रों पर एक क्रूर हमले का मजाक उड़ाते हुए "लाइक" करता है। उसने अब इसे अनसुना कर दिया है। #JamiaProtest, एक मोहम्मद ज़ुबैर पर फिदा।"
इस मामले पर अक्षय ने दी सफाई :
इस पूरे घटना पर अक्षय कुमार ने सफाई दी है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि, उनसे यह वीडियो गलती से लाइक हो गया था और जैसे ही उन्हें इस बात का एहसास हुआ, उन्होंने तुरंत ही इसे डिसलाइक कर दिया। अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "जामिया मिल्लिया छात्रों के वीडियो को लाइक करने पर मैं कहना चाहता हूं कि, यह गलती से हो गया था। मैं ट्विटर फीड स्क्रॉल कर रहा था और गलती से लाइक का बटन दब गया। हालांकि मैंने तुरंत ही इसे डिसलाइक कर दिया। मैं ऐसी किसी भी घटना का समर्थन नहीं करता हूं।"
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।