राज एक्सप्रेस। हर साल बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान ईद के मौके पर अपने प्रशंसकों को अपनी फिल्म के साथ तोहफा देते हैं। ये सिलसिला साल 2009 से फिल्म 'वांटेड' के साथ ये चला आ रहा है। इस साल भी वे अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' रिलीज करने को तैयार थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण ऐसा नहीं हो पाया।
हाल ही में सलमान ने ऐलान किया था कि, वे अपने फैंस के लिए एक गाना जरुर रिलीज करेंगे और सलमान खान ने अपना ये वादा पूरा भी कर दिया है। उन्होंने अपने नया गाना 'भाई-भाई' रिलीज कर दिया है। इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर किया शेयर:
आपको बता दें कि, सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर गाने की लिंक शेयर की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "मैंने आप सब के लिए कुछ बनाया है, देख कर बताइए कैसा लगा। आप सबको ईद मुबारक।"
कैसा है गाना:
बता दें कि, रिलीज हर इस गाने में देखा जा सकता है कि, सलमान खान हिंदू-मुस्लिम भाई-चारे का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने इस सॉन्ग में ये भी कहा है कि, अगर लड़ना ही है, तो देश को बेहतर बनाने के लिए लड़ो। इस गाने को सलमान खान और रुहान अरशाद ने गाया है और साजिद वाजिद ने कंपोज किया है।
सलमान खान ने दी आवाज:
इस गाने को एक्टर ने अपनी आवाज दी है। इस गाने को अब तक 39 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फैन्स को सलमान खान का यह नया गाना बहुत पसंद आ रहा है और लोग एक्टर के गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें, लॉकडाउन के दौरान सलमान खान के दो गाने रिलीज हुए हैं। इनमें एक में सलमान जैकलीन फर्नांडिस के साथ 'तेरे बिना' सॉन्ग में नजर आए थे।
कई सालों से ईद पर रिलीज हो रही है फिल्म:
गौरतलब है कि, पिछले कई सालों से ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म जरूर रिलीज होती थी। इस बार कोरोना वायरस के कारण उनकी फिल्म ईद पर रिलीज नहीं हो सकी। इस पर सलमान खान ने स्पेशल म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दिया। सलमान हर साल ईद पर 'वांटेड', 'दबंग', 'सुल्तान', 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों को रिलीज करके अपने फैन्स को सरप्राइज देते आए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।