एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपने एक ट्वीट के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्विटर अकाउंट पर पार्ले-जी बिस्किट को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में पार्ले-जी उन्होंने कंपनी से एक खास अपील की है। रणदीप हुड्डा का यह ट्वीट अब जमकर वायरल हो रहा है।
एक्टर ने किया ट्वीट:
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने ट्वीट में रणदीप हुड्डा ने लिखा है, "मेरा पूरा करियर और थिएटर्स के दिन पार्ले-जी और चाय से जुड़े रहे। लेकिन क्या आपने सोचा है कि, अगर सिर्फ पार्ले-जी अपनी पैकिंग को बायोडिग्रेडेल मटीरियल में बदल दे, तो कितनी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक के कचरे में कमी आ सकती है? अब आपकी बिक्री भी बेहतर है, तो कल को बेहतर बनाने में योगदान दे सकते हैं।"
क्या है मामला:
दरअसल, कोरोना वायरस के चलते देश भर में लगे लॉकडाउन के बीच तमाम बिजनेस को नुकसान झेलना पड़ रहा है। लेकिन, इस बीच देश के सबसे पुराने बिस्कुट ब्रांड्स में से एक पार्ले-जी खूब चर्चा बटोर रहा है। जिसकी वजह है, लॉकडाउन के बीच इसकी रिकॉर्ड तोड़ बिक्री। बता दें, Parle-G ने लॉकडाउन के बीच बिक्री के मामले में 82 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसकी वजह से पार्ले-जी एक बार फिर सुर्खियों में है।
आपको बता दें कि, रणदीप प्रकृति प्रेमी हैं और वह अक्सर इससे जुड़े फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इससे पहले भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने की मांग होती रही है। कुछ समय पहले सरकार ने सिंगल प्लास्टिक के खिलाफ कैंपेन शुरू किया था। इसका मकसद साल 2022 तक देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करना है।
रणदीप हुड्डा का वर्क फ्रंट:
वहीं अगर अभिनेता रणदीप हुड्डा के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो हाल ही में वेब सीरीज 'एक्सट्रैक्शन' में नजर आए थे जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था। वहीं अगर उनके आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें, तो वो जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'राधे' में नजर आएंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।