Jagdeep Death: बॉलीवुड के जाने-माने कॉमिडियन और एक्टर जगदीप(Jagdeep) बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह गए। बुधवार को उनके आवास पर निधन हो गया, वे 81 वर्ष के थे। जगदीप के पार्थिव शरीर को मजगांव के मुस्तफा बाजार सिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान जगदीप के दोनों बेटे जावेद और नावेद जाफरी ने उन्हें नम आंखों से आखिरी विदाई दी। इस दौरान बॉलीवुड के कॉमेडियन अभिनेता जोनी लिवर मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।
बता दें कि, तमाम रीति-रिवाजों के बाद जगदीप का अंतिम संस्कार सुबह 11.00 बजे किया जाना था, लेकिन उनके पोते और जावेद जाफरी के बेटे मीजान के गुजरात से मुम्बई में पहुंचने में देरी के चलते उन्हें सुपर्द-ए-खाक करने में देरी हुई। मीजान एक चार्टर्ड फ्लाइट से 12.30 मुंबई और फिर तकरीबन 1.30 बजे कब्रिस्तान पहुंचे और फिर उनके आने के बाद जगदीप को सुपर्द-ए-खाक की अंतिम प्रक्रिया शुरू हुई।
मध्य प्रदेश में हुआ जन्म:
जगदीप का जन्म मध्य प्रदेश के दतिया में 29 मार्च, 1939 को हुआ था। उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। जगदीप का निधन 8 जुलाई रात 8.40 पर उनका निधन मुंबई स्थित उनके घर पर ही हुआ। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में किया था।
बाल कलाकार के रूप में कई करियर की शुरूआत:
जगदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1951 में बी आर चोपड़ा की फिल्म 'अफसाना' से की थी। इस फिल्म में जगदीप ने बतौर बाल कलाकार काम किया था। इसके बाद भी उन्होंने कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। इनमें गुरू दत्त की आर पार, बिमल रॉय की दो बीघा जमीन जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। सूरमा भोपाली के अलावा जगदीप ने और भी कई किरदार निभाए। उनकी फिल्मों खिलौना, पुराना मंदिर, अंदाज अपना अपना जैसी बढ़िया फिल्मों में काम किया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।