Breathe Into The Shadows Trailer Social Media
मनोरंजन

अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज 'ब्रीद- इंटू द शैडोज' का ट्रेलर रिलीज

अभिषेक बच्चन की आने वाली वेब सीरीज 'ब्रीद इन टू द शैडोज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज के ट्रेलर का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था।

Author : Sudha Choubey

अभिषेक बच्चन की आने वाली वेब सीरीज 'ब्रीद इन टू द शैडोज' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज के ट्रेलर का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। ट्रेलर से पहले सीरीज का टीज़र रिलीज किया जा चुका है, जिसे सभी ने पसंद किया था। सीरीज का ट्रेलर बहुत शानदार है। अमेजन प्राइम पर अभिषेक बच्चन की पहली सीरीज 'ब्रीद: इन टू द शैडोज़' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

कैसा है ट्रेलर:

अभिषेक बच्चन की इस नई सीरीज को एक साइको थ्रिलर बताया जा रहा है। ट्रेलर को देख पता चल रहा है कि अभिषेक बच्चन अपनी बेटी की तलाश में आसमान-पाताल एक कर रहे हैं। जिस शख्स ने उनकी बेटी को किडनैप किया है, वो कोई साइको है और अलग-अलग मांग रख अभिषेक को परेशान कर रहा है। इस बीच कैसे अभिषेक अपनी बेटी को ढ़ूंढ़ते हैं, कैसे एक पिता का प्यार उसकी बेटी को उसके करीब लाता है, सीरीज इसी बारे में है। मंयक शर्मा के निर्देशन में बनी इस सीरीज के जरिए अभिषेक ओटीटी पर अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं।

इस दिन रिलीज होगी सीरीज:

आपको बता दें कि, 'ब्रीद: इन टू द शैडोज़' 12 एपिसोड्स की एक सीरीज होने जा रही है जो 10 जुलाई को रिलीज होगी। अभिषेक की इस पहली डिजिटल सीरीज को बड़े स्केल पर रिलीज करने की तैयारी हो रही है। बताया गया है, सीरीज को हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसे कई भारतीय भाषाओं में देखा जा सकता है। ऐसे में ब्रीद को एक बड़ा मॉर्केट देने की तैयारी है।

बता दें कि, यह सीरीज़ अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई और निर्मित की गई है और मयंक शर्मा द्वारा रचित और निर्देशित की गई है। शो को भवानी अय्यर, विक्रम तुली, अरशद सैयद और मयंक शर्मा ने लिखा है। वहीं सीरीज में अभिषेक बच्चन, निथ्या मेनन और अमित साध जैसे बेहतरीन कलाकार भी नजर आने वाले हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT