फिल्म से जुड़ी जानकारी :
फिल्म - नेटवर्क
स्टारकास्ट- सास्वत चटर्जी, रिनी घोष, सव्यसाची चक्रबर्ती, इंद्रजीत मजूमदार
डायरेक्टर - सप्तास्व बसु
प्रोड्यूसर - प्रीति बसु, सप्तास्व बसु
रेटिंग - 4 स्टार
राज एक्सप्रेस। इस हफ्ते बांग्ला फिल्म 'नेटवर्क' भी इंग्लिश सब टाइटल्स के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म।
स्टोरी :
फिल्म 'नेटवर्क' फिल्ममेकर अभिजीत गांगुली (सास्वत चटर्जी) की कहानी है। अभिजीत इन दिनों अपने बुरे वक्त से गुजर रहे हैं, क्योंकि उनकी कई पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। अब अभिजीत इंडस्ट्री में एक हॉरर फिल्म बनाकर कमबैक करना चाहते हैं, लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि, उन्हें कैंसर है और उनके पास सिर्फ दो साल का समय है, तो वें अपने प्रयासों में तेजी कर देते हैं। इसी बीच अभिजीत के साथ कुछ उनके अपने लोग उन्हें धोखा दे देते हैं और फिर किस तरह अभिजीत एक रियलिटी शो बनाकर अपना बदला लेते हैं, यही सब कुछ फिल्म में दिखाया गया है।
डायरेक्शन :
फिल्म को डायरेक्ट सप्तास्व बसु ने किया है। उनकी यह पहली फिल्म है, लेकिन फिल्म देखने के बाद पता चलता है कि, बसु एक टैलेंटेड डायरेक्टर हैं। फिल्म की स्टोरी और स्क्रीनप्ले लाजवाब है और सिनेमेटोग्राफी बेहतरीन है। फिल्म का म्यूजिक औसत दर्जे का है, लेकिन बैकग्राउंड म्यूजिक ठीक बन पड़ा है।
परफॉर्मेंस :
परफॉर्मेंस की बात करें, तो फिल्म के हीरो सास्वत चटर्जी का अभिनय लाजवाब है। सव्यसाची चक्रबर्ती की परफॉर्मेंस बेहतरीन है। इंद्रजीत मजूमदार और रिनी घोष ने भी अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। बाकी कलाकारों का भी अभिनय फिल्म को सपोर्ट करता है।
क्यों देखें :
फिल्म नेटवर्क एक इंटेंस थ्रिलर फिल्म है और फिल्म में रिवेंज लेने का एक लाजवाब तरीका दिखाया गया है। अगर आप उस तरीके को देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।