असली प्रतिभागी के बदले पीएमटी में बैठने वाले जालसाज को 5 साल की सजा Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

असली प्रतिभागी के बदले पीएमटी में बैठने वाले जालसाज को 5 साल की सजा

इंदौर, मध्य प्रदेश : मध्यप्रदेश के कुख्यात व्यापम घोटाले से जुड़े पीएमटी फर्जीवाड़े के मामले में विशेष अदालत ने एक व्यक्ति को शुक्रवार को पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

Author : Satish Dixit

इंदौर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के कुख्यात व्यापम घोटाले से जुड़े पीएमटी फर्जीवाड़े के मामले में विशेष अदालत ने एक व्यक्ति को शुक्रवार को पांच साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। व्यापम घोटाले के मामलों के लिए गठित विशेष अदालत के न्यायाधीश यतीन्द्र कुमार गुरु ने मनीष कुमार सिन्हा (39) को मध्यप्रदेश मान्यताप्राप्त परीक्षा अधिनियम की सम्बद्ध धाराओं के साथ ही भारतीय दंड विधान की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (दस्तावेजों की जालसाजी) और अन्य प्रावधानों के तहत दोषी करार दिया। मुजरिम, बिहार की राजधानी पटना से ताल्लुक रखता है। मामले की जांच करने वाली सीबीआई ने विशेष अदालत में सिन्हा पर आरोप साबित किया कि वह व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा वर्ष 2004 में आयोजित प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) के दौरान खंडवा स्थित परीक्षा केंद्र में संत कुमार त्रिवेदिया नाम के मूल उम्मीदवार के स्थान पर बैठा था। त्रिवेदिया, मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले का रहने वाला है। विशेष लोक अभियोजक रंजन शर्मा ने सीबीआई की ओर से पैरवी करते हुए सिन्हा पर जुर्म साबित करने के लिए अदालत में 21 गवाह पेश किए। अभियोजन के मुताबिक फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ, जब परीक्षा केंद्र में एक पर्यवेक्षक ने पाया कि सिन्हा के पास मिले प्रवेश पत्र पर नाम तो त्रिवेदिया का ही लिखा हुआ है। लेकिन इस दस्तावेज पर चस्पा फोटो सिन्हा के चेहरे से मेल नहीं खा रहा है। अभियोजन के मुताबिक सिन्हा कथित रूप से धन के बदले मध्यप्रदेश के पीएमटी फर्जीवाड़े में शामिल हुआ था। उच्चतम न्यायालय के वर्ष 2015 में दिए गए आदेश के तहत व्यापम घोटाले से जुड़े मामलों की जांच सीबीआई कर रही है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की आयोजित प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर धांधली सामने आने के बाद राज्य सरकार ने इसका आधिकारिक नाम बदलकर प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड कर दिया था।

जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था :

आरोपी मनीष कुमार मूल रूप से पटना का निवासी है लेकिन उसने पुलिस को अपना पता गलत बताया था। बाद में उसने गलत पते के आधार पर कोर्ट से जमानत ले ली और फरार हो गया। बाद में पीएमटी घोटालों की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। सीबीआई ने पटना से मनीष कुमार को गिरफ्तार कर इंदौर की सीबीआई स्पेशल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT