चार आदतन अपराधियों की संपत्तियों की वैधानिकता को जांचा गया Prashant soni
क्राइम एक्सप्रेस

गुण्डा विरोधी अभियान के तहत पुलिस बल के साथ नपाकर्मियों ने चार बदमाशों के मकान नापे

पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा और कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के द्वारा चलाए जा रहे गुण्डा विरोधी अभियान के तहत एक बार फिर छतरपुर जिला मुख्यालय पर चार आदतन अपराधियों की संपत्तियों की वैधानिकता को जांचा गया।

Author : राज एक्सप्रेस

छतरपुर, मध्यप्रदेश। अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा और कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे गुण्डा विरोधी अभियान के तहत शनिवार को एक बार फिर छतरपुर जिला मुख्यालय पर चार आदतन अपराधियों की संपत्तियों की वैधानिकता को जांचा गया। पुलिस फोर्स के साथ नगर पालिका के कर्मचारियों ने इन गुण्डों के मकानों की निर्माण मंजूरियों सहित उनकी सीमाओं को फीते से नापा।

एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि समाज के ऐसे तत्व जो आपराधिक प्रवृत्ति के कारण निरंतर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहते हैं या उन्हें संरक्षण देते हैं उनके विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जिन्होंने अपनी दहशत फैलाकर शासकीय संपत्तियों पर कब्जा किया है। लोगों को परेशान कर उनकी जमीनों को हड़पा है इनके विरुद्ध प्रशासनिक स्तर पर भी राजस्व अधिकारियों की मदद लेकर जांच पड़ताल कराई जा रही है।

अभियान के पहले चरण में पिछले महीने जिले भर के लगभग दो दर्जन गुण्डे बदमाशों की संपत्तियों की जांच कराई गई थी। शनिवार को एक बार फिर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर के समीप रहने वाले राकेश यादव के मकान की नाप कराई गई। राकेश यादव ने दो दिन ही सबनीगर मोहल्ले में रहने वाले शहबाज खान पर गोली चलाई थी। इसके अलावा नारायणपुरा रोड पर रहने वाले आदतन अपराधी तारिक सौदागर, किशोर सागर के समीप रहने वाले भैया काटर और कुंजरेहटी में रहने वाले जफ्फू खान के घर की नापती कराई थी।

नगर पालिका और राजस्व की टीमें इन अपराधियों की अचल संपत्ति के दस्तावेज से मौके पर मौजूद निर्माण को जांच रही हैं। यदि इन दस्तावेजों में मौजूद नापतौल एवं भौतिक स्थिति में परिवर्तन पाया जाएगा तो इन बदमाशों के मकान गिराए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT