उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में अप्रत्याशित घटनाओं के साथ आपराधिक गतिविधियों की रफ्तार भी तेज हो गई है इस बीच ही लॉक डाउन में काम धंधा बंद होने से तनाव में एक युवक ने रेडियम काटने वाले कटर से अपने हाथ और गले को काट कर आत्महत्या कर ली।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला थाना नागझिरी क्षेत्र के रिद्धि सिद्धि विहार कॉलोनी से सोमवार देर रात सामने आया है जहां मृतक बसंत राणावत लॉक डाउन के बाद से बेरोजगारी से जूझ रहा था। 22 लाख रुपए में ख़रीदे गए नए मकान में आयी दरार और पत्नी के कोरोना के चलते आइसोलेट होने से तनाव में आकर मृतक ने यह कदम उठाया। घटना के दौरान युवक रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था जहां किसी चीज के लिए आवाज देने पर नहीं सुनी तो इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर बसंत की खून से सनी लाश जमीन पर पड़ी मिली।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में, घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया गया। एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल घटना की जांच की जा रही है जिसके अन्य पहलुओं को लेकर भी असली कारणों का पता लगाया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।