उज्जैन, मध्यप्रदेश। उज्जैन का आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज (RD Gardi Medical College) आए अपनी कुछ ना कुछ लापरवाही के चलते चर्चा में रहता है, इस बीच एक बार फिर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से नवजात चोरी होने का मामला सामने आया है, बता दें, यहाँ एक युवती ने 3 दिन पहले शिशु को जन्म दिया था, जो आज चोरी हो गया है।
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से नवजात शिशु चोरी :
मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले का है। उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में एक युवती ने 3 दिन पहले शिशु को जन्म दिया था, आज सुबह करीब 4:00 बजे वहां से नवजात शिशु चोरी हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
इस मामले में फिलहाल यह बात सामने आई है कि युवती देवास जिले की रहने वाली है और वह अपने माता-पिता के साथ रहना नहीं चाहती थी, जिसके चलते उसे उज्जैन में महिला सुधार गृह में रखा गया था तथा डिलीवरी के लिए यहां पर भर्ती कराया गया था, खबर मिलते ही युवती के माता-पिता भी अस्पताल पहुंचे थे तथा कल रात अस्पताल परिसर में मां और महिला सुधार गृह से एक अटेंडर महिला दोनों उक्त युवती के साथ रात में अटेंडर के रूप में मौजूद थे।
युवती ने पुलिस के सामने माता-पिता पर जाहिर की शंका
वहीं, बच्चा चोर की घटना को लेकर युवती ने पुलिस के सामने अपने माता-पिता पर शंका जाहिर की है, पुलिस ने मामले में हर बिंदु से जांच की बात कही है। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी आगर रोड स्थित आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से बच्चा चोरी हो चुका है। शिवशक्ति नगर निवासी रानू ने मेडिकल कॉलेज में बालक को जन्म दिया था जिसके बाद वहा एक महिला चेकअप के बहाने से उसे बच्चे को ले गई थी। इस घटना से वहा हड़कंप मच गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।