मथेला में खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

Triple Murder: मथेला में खूनी संघर्ष में पूर्व सरपंच, उसकी पत्नी व एक अन्य महिला की मौत

खंडवा, मध्यप्रदेश: एमपी के खंडवा जिले के मथेला गांव में आपसी विवाद खूनी संघर्ष में बदला, मथेला में खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई है, इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • खंडवा के मथेला गांव से सामने आया ट्रिपल मर्डर का मामला

  • पूर्व सरपंच, उसकी पत्नी समेत एक अन्य महिला की मौत, फैली सनसनी

  • घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सहित आला अधिकारी

खंडवा, मध्यप्रदेश। राज्य में तेजी से अपराध बढ़ते जा रहे हैं, थोड़ी सी ढील के चलते अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दअरसल यह घटना खंडवा के मथेला गांव से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक मथेला में खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है।

क्या है पूरा मामला-

बता दें कि खंडवा के मथेला गांव में देर रात ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है, मथेला गांव में आपसी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, खूनी संघर्ष में पूर्व सरपंच और उसकी पत्नी समेत एक अन्य महिला की मौत हो गई। वहीं दो लोगों को गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाया गया है।

मौके पर पहुंचे एसपी सहित आला अधिकारी :

घटना की सूचना के बाद मौके पर एसपी विवेकसिंह सहित आला अधिकारी पहुंच गए हैं, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बरामद किया। दो लोगों के शव घटनास्थल पर तथा एक की लाश रेलवे पटरी पर मिली है। मृतकों में पूर्व सरपंच राधेश्याम, उसकी पत्नी कालीबाई निवासी गोकुलगांव तथा एक महिला शायराबाई निवासी मथेला शामिल है।

पुलिस ने बरामद की कुल्हाड़ी :

वहीं पुलिस ने हथियार में एक कुल्हाड़ी बरामद की है, जिससे हत्या करना सामने आया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है, पूरी जांच पड़ताल के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।

बताते चलें कि MP के कई जिलों में आपराधिक मामलों के साथ अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- ट्रिपल मर्डर केस- सुलझी गुत्थी, पैसों की चाह में बेटा बना हत्यारा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT