कालिका मंदिर में चोरो का धावा Raj Express
क्राइम एक्सप्रेस

महू : कालिका मंदिर में चोरो का धावा

महू, मध्य प्रदेश : एक माह में चक्की वाले बाबा मंदिर के बाद कालिका माता मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, पुलिस को दी चुनौती।

Author : Ankit Nim

हाइलाइट्स :

  • 3 दान पेटी, माताजी का छत्र व गहनों का सफाया

  • दरवाजा तोड़ अंदर घुसे, काटे 3 कैमरों के तार

महू, मध्य प्रदेश। इंदौर-महू एबी रोड स्थित कालिका मंदिर व पीर बाबा की दरगाह को बीती रात को चोरों ने निशाना बनाया। यहां मंदिर से जहां चोर माताजी का चांदी का छत्र, गहने के साथ 2 दान पेटियां ले गए, वहीं मंदिर के पीछे पीर बाबा की दरगाह से भी एक दान पेटी चुराकर ले गए। इस वारदात को अंजाम देने के पहले चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार के ऊपर बने द्वार का नकूचा उखाड़कर अंदर घुसे। जिसके बाद उन्होंने मंदिर में लगे कैमरों के वायर कट कर दिए.. और मंदिर व दरगाह में 3 दान पेटियों के साथ-साथ माताजी के गहने, छत्र ले उड़े। चोरों ने इस वारदात को अंजाम देकर पुलिस को सबसे बड़ी चुनौती दी हैं।

माहभर में मंदिर में होने वाली चोरी की यह दूसरी वारदात सामने आई हैं। एक माह पूर्व महू के प्रसिद्ध चक्की वाले महादेव मंदिर में अज्ञात चोरों ने दान पेटी चुरा ली थीं, वहीं दूसरी वारदात में चोरों ने एबी रोड स्थित कालिका मंदिर में दान पेटियों पर हाथ साफ किया है। वारदात की जानकारी अलसुबह 5.30 बजे मंदिर पुजारी करण जोशी को तब लगी जब वह मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा की मंदिर के ऊपर वाला द्वारा का नकूचा टूटा पड़ा है और दरवाजा खुला पड़ा हुआ हैं। मंदिर में प्रवेश कर देखा तो पता चला कि काली माता मंदिर में मूर्ति के ऊपर लगा छत्र, माताजी के गहने के साथ-साथ 2 दान पेटियां गायब हैं। इसके बाद वह पीर बाबा की दरगाह में गए तो वहां पर भी एक दान पेटी नहीं मिली। इसकी जानकारी तत्काल किशनगंज पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया हैं।

3 कैमरों के काटे तार :

मंदिर के नितिन पटवा ने बताया कि अलसुबह जब मंदिर में पंडितजी गए थे। तो पता चला कि मंदिर में चोरी हो गई हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी अभी कहीं बाहर गए हुए हैं। उनकी जगह पर दूसरे पुजारी मंदिर की देखभाल कर रहे हैं। पुलिस को घटना स्थल पर बुलाया गया। मंदिर में देखा तो पता चला कि चोरों ने मंदिर में घुसते ही सबसे पहले कैमरों के मुंह घुमा दिए। जिसके बाद कैमरों के वायर काट दिए गए। जिससे वह कैमरे में नहीं आ पाए। हालांकि मंदिर में 4 कैमरे लगे हुए थे। जिसमें से चोरों ने 3 कैमरों के ही तार काटे हैं। जबकि एक कैमरे के वह तार नहीं काट पाए। अब पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी। तब जाकर पता चलेगा कि वारदात को किसने अंजाम दिया है।

दरगाह की सालभर में खुलती थी दानपेटी :

मंदिर के नितिन पटवा ने पुलिस को एक लिखित आवेदन में बताया है कि मंदिर के पीछे बनी पीर बाबा की दरगाह की पेटी सालभर में एक बार खोली जाती थीं। वह भी तभी खोलते थे जब कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित होता था। हालांकि दो माह पूर्व में कालिका माता की दोनों दान पेटियों खोली गई थीं। जिसमें लगभग अनुमानित 30 से 40 हजार रूपए हर बार निकलते है। जबकि पीर बाबा की दान पेटी में 35 हजार रूपए करीब निकलते हैं। चोरों ने मंदिर की दान पेटी के अलावा माताजी के पहने हुए गहने, छत्र भी उतारकर ले गए। साथ ही मंदिर में रखी गहनों की अलमारी में से भी गहन चुराकर ले गए।

चक्की वाले मंदिर चोरी में पकड़ाया था एक चोर, जबकि दूसरा फरार :

महू में चक्की वाले बाबा मंंदिर में चोरी की वारदात के बाद से ही पुलिस सख्ती में आ गई थीं। पुलिस ने मंदिर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। जिसके बाद एक सीसीटीवी फुटेज में बदमाश दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस ने एक चोरी के आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जबकि दूसरा अब भी फरार चल रहा है। पुलिस को संभावना यह भी लग रही है कि कहीं जो दूसरा फरार चोर है उसी ने तो नहीं चोरी की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस अब मंदिर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही मंदिर में जिस एक कैमरे के तार नहीं काटे गए हैं उस कैमरे के जरिए भी चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT