मंडी प्रांगण से दिन दहाड़े किसान का पैसों से भरा थैला लेकर चोर रफूचक्कर Raj Express
क्राइम एक्सप्रेस

गंजबासौदा : मंडी प्रांगण से दिन दहाड़े किसान का पैसों से भरा थैला लेकर चोर रफूचक्कर

गंजबासौदा, मध्य प्रदेश। इन दिनों मध्य प्रदेश के गंजबासौदा की नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में जींस की भारी आवाजाही हो रही है। इसी बीच मंडी प्रांगण में चोरी की एक खबर सामने आई है।

Author : Kavita Singh Rathore

गंजबासौदा, मध्य प्रदेश। आज भारत में कोरोना के चलते पैदा हुई गंभीर परिस्थितियों के बीच भी लोग वारदातों को अंजाम देने से भी बाज़ नहीं आरहे हैं। ऐसे हालातों में भी लगातार चोरी डकैती और लूटपाट की खबरें सामने आ ही रही हैं। अब तक तो लोग रात के अँधेरे में इस तरह की घटनाएँ को अंजाम देते थे, लेकिन अब तो दिन दहाड़े चोरी की खबरें सामने आने लगी हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के गंजबासौदा से सामने आया है। यहां, मंडी प्रांगण से दिन दहाड़े चोरी की घटनाएं लगातार सामने आरही हैं।

दिन दहाड़े चोरी की वारदात :

दरअसल, इन दिनों गंजबासौदा की नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में जिंस की भारी आवाजाही हो रही है। इसी बीच मंडी प्रांगण में चोरी के डर को भांपते हुए पुलिस विभाग की चौकी खुल गई है। जो कि, व्यापारियों और किसानों की सुरक्षा और चोरी की वारदातों पर ध्यान देने के लिए खोली गई है। इसके बाबजूद भी मंडी से चोरों द्वारा दिन दहाड़े हाथ साफ़ करने की खबर सामने आ रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मंडी परिसर में दिन दहाड़े एक किसान की गाड़ी से चोर थैले उड़ा ले गए। किसान की गाड़ी पर टंगे थैले में एक लाख से अधिक की नगद राशि रखी हुई थी। इस मामले की जानकारी किसान ने तुरंत ही मंडी पुलिस चौकी को दी। इस सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी एसआई ब्रह्मासिंह काफी शाम तक आसपास के लगे हुए CCTV खंगालते रहे, लेकिन उनके हाथ कोई सुराग तक नहीं लग सका।

किसान ने बताया :

किसान ने बताया है कि, 'किसान ने पूरी सरसों व्यापारी की फर्म पर तुलवा दी थी और नगद राशि लेने के लिए अपने बेटे आशीष को छोडक़र ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर निकल गया। आशीष ने वहां से 1 लाख 22 हजार रूपये की नगद राशि ली और एक थैले में रखकर वह अपने घर की ओर आने लगा। इसी बीच वह मंडी प्रांगण में अपनी बाइक पर रूपयों से भरा हुआ थैला लटकाकर वाशरूम चला गया और जब वह दो मिनिट में बापस आया तो उसने देखा कि, गाड़ी पर थैला नहीं था। इसके बाद उसने इस मामले की शिकायत मंडी पुलिस चौकी में की है।'

गौरतलब है कि, कंजना पठार स्थित नवीन कृषि उपज मंडी के परिसर में इन दिनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों की काफी भीड़ जमा हो रही है। वहीं, 26 मार्च से 3 अप्रैल तक मंडी में डाक नीलामी बंद कर दी गई है। इसी के चलते किसान बड़ी संख्या में अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं और शुक्रवार को इस दौरान ही यह मामला सामने आया। हालांकि, इससे पहले इस तरह का कोई मामला कृषि उपज मंडी से सामने नहीं आया। मंडी प्रांगण में इस सीजन में चोरी का यह पहला मामला सामने आया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT