Ujjain Loot Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

महाकाल के भक्तों को लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ़्तार

आरोपियों को चोट भी लगी,जिन्हें जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिया गया । मामले में आरोपियों से सोने-चांदी के जेवर और 18000 रुपए बरामद हुए हैं ।

Mumtaz Khan

इंदौर, मध्यप्रदेश । 24 घंटे के भीतर उज्जैन में महाकाल भक्तों के साथ लूट और धर्मशाला में घुसकर जेवरात चोरी की वारदात से भक्तों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे थे. उज्जैन एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने मामले की गंभीरता को समझा और 48 घंटे के अंदर श्रद्धालुओं के साथ लूट करने वाले तीन बदमाशों को घेराबंदी कर उज्जैन के धरम बडला इलाके से पकड़ा हैं। लुटेरे वर्तमान में इंदौर के खजराना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं।

एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने आज पत्रकार वार्ता में बताया कि क्राइम ब्रांच,साइबरसेल तथा महाकाल थाना पुलिस की अलग -अलग टीमें बनाकर आरोपियों की खोजबीन शुरू की। इस दौरान एक संदिग्ध कार को ट्रेस किया गया। सुबह खबर मिली थी कि उज्जैन के बड़नगर रोड़ स्थित धर्म बडला की तरफ वही कार (एमपी O9 -सीयू 4988) खड़ी है,जिसकी पुलिस को तलाश है । पुलिस द्वारा घेराबंदी की आरोपी भागने लगे तथा अंततः सभी को पकड़ा जा सका, इस दौरान आरोपियों को चोट भी लगी,जिन्हें जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिया गया मामले में आरोपियों से सोने-चांदी के जेवर और 18000 रुपए बरामद हुए हैं । पुलिस अन्य माल की बरामदगी के लिए कोर्ट से आरोपियों का रिमांड मांगेगी।

यह हुई थी वारदात

इंदौर गेट स्थित होटल कलश में रविवार सुबह दिल्ली तथा सीहोर के यात्रियों के साथ अलग-अलग कमरों में बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। लूट की घटना में नकली पिस्टल तथा चाकू का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस आरोपियों का रिमांड के दौरान वारदात में अन्य बदमाशों के शामिल होने को लेकर पूछ्ताछ करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT