हाइलाइट्स:
मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का
पेड़ की टहनी से लटका मिला दाल व्यापारी का शव
दाल व्यापारी की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप
मामले में पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुटे
इंदौर, मध्यप्रदेश। कोरोना का संकट के बीच मध्यप्रदेश में कई अप्रत्याशित घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, कभी किसी की हत्या की खबर आती है तो कभी कोई खुदकुशी करके मौत के मुँह में चला जाता है, अब ऐसा ही एक और ताजा मामला इंदौर जिले से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में दाल व्यापारी की पेड़ पर लटकी मिली लाश।
जानिए क्या है पूरा मामला :
ताजा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के कंपेल के जंगल में दाल व्यापारी का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ की टहनी से लटका मिला है, इस मामले की सूचना मिलने पर भंवरकुआ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया गया, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाले अनिल अग्रवाल 1 दिन पहले निजी काम का बोल कर घर से निकले थे, लेकिन जब वह देर रात तक अपने घर पर नहीं लौटे तो परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी, उसके बाद अनिल अग्रवाल का शव पेड़ पर लटका मिला। वहीं, इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
जांच में जुटी दो थाने की पुलिस :
मिली जानकारी के मुताबिक दाल मिल व्यापारी अनिल अग्रवाल के शव की जांच में दो थाने की पुलिस जुटी हुई है, इस पूरे मामले में भंवरकुआ पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले में आगे कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।