हाइलाइट्स :
कार्रवाई करने भोपाल से भिंड पहुंची एसटीएफ की टीम
पुलिस आरक्षक अजय सिंह गुर्जर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
फर्जी तरीके से पुलिस की भर्ती परीक्षा में पास होकर बना था पुलिस आरक्षक
गोहद चौराहा थाने में पदस्थ था आरक्षक अजय सिंह गुर्जर
भिंड, मध्यप्रदेश। एमपी में कई मामलों पर कार्रवाईयों का दौर तेजी से जारी है। इसी बीच भोपाल की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने व्यापमं मामले में पुलिस आरक्षक अजय गुर्जर को गिरफ्तार किया है।
आरक्षक को गिरफ्तार करने के लिए अपने साथ ले गए STF की टीम :
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर शाम को भोपाल से एसटीएफ की टीम भिंड आई। यहां पुलिस के वरिष्ठ अफसरों से एसटीएफ टीम ने चर्चा की इसके बाद टीम के सदस्य गोहद पहुंचे, यहां भिंड जिले के गोहद चौराहा थाना में पदस्थ आरक्षक अजय गुर्जर की गिरफ्तार की कार्रवाई करते हुए उसे अपने साथ ले गई।
फर्जी तरीके से पुलिस की भर्ती परीक्षा में पास होकर बना था पुलिस आरक्षक
बता दें कि, वर्ष 2012 में व्यापमं के जरिए निकली पुलिस भर्ती परीक्षा में अजय गुर्जर ने हिस्सा लिया था। अजय सिंह गुर्जर व्यापम परीक्षा 2012 में फर्जी तरीके से पुलिस की भर्ती परीक्षा में पास होकर पुलिस आरक्षक बना था। कुछ महीनों पहले यह शिकायत भोपाल एसटीएफ को प्राप्त हुई थी। शिकायत की जांच के बाद एसटीएफ थाना में आरक्षक गुर्जर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। ऐसे में अपराध पंजीबद्ध होने के शुक्रवार एसटीएफ टीम भिंड पहुंची और आरक्षक अजय को गिरफ्तार किया।
आपको बताते चले कि, प्रदेशभर में कई मामलों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसते हुए लगातार कार्रवाईयां की जा रही हैं, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- फर्जी खाते खोलकर पैसे का ट्रांजेक्शन करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।