दोहरे हत्याकांड से दहला सिंगरौली Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

दोहरे हत्याकांड से दहला सिंगरौली, माड़ा थाना क्षेत्र के मुढ़ी गांव की घटना

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : जिले के माड़ा थाना अंतर्गत मुढ़ी गांव में गुरुवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने जमीनी विवाद को लेकर मां-बेटे की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।

Author : Akhilesh Dwivedi

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। जिले के माड़ा थाना अंतर्गत मुढ़ी गांव में गुरुवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने जमीनी विवाद को लेकर मां-बेटे की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। तड़के सुबह परिजन व पड़ोस के लोग घर में मां-बेटे की लहूलुहान लाश देखकर दंग रह गए। डबल मर्डर की सूचना माड़ा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मुढ़ी गांव निवासी रामबरन बियार पिता बालकरन बियार उम्र 25 वर्ष व उसकी मां फुलुआ पति बालकरन बियार उम्र 65 वर्ष घर में एक ही कमरे में सो रहे थे। देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से मां-बेटे की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा खींच गया है। डबल मर्डर की घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। इधर माड़ा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर स्थानीय ग्रामीणों से हत्या का कारण जानने के लिए कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मां-बेटे की हत्या की सही वजह क्या है। यह बात और कि माड़ा के कुछ पुलिसकर्मी जमीनी विवाद हत्या का कारण बता रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद  पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह व एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक तत्काल घटना स्थल  पहुंचे।

पुलिस को नहीं मिला हत्या का कोई सबूत :

पुलिस ने बताया है कि मां-बेटे दोनों एक ही कमरे में सो रहे थे। जबकि रामबरन का पिता बालकरन बियार घर में अलग कमरे में सो रहा था। हत्यारों ने घर में घुसकर मां-बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दिया। इसकी भनक किसी को नहीं लगी। जबकि ग्रामीणों में चर्चा है कि हत्या का वजह जमीनी विवाद हो सकता है और हत्यारों ने पहले से योजना तैयार की थी। लेकिन डबल मर्डर के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सबूत नहीं मिला। यह हाइटेक पुलिस के लिए चिंताजनक है।

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कप्तान :

मां-बेटे की दोहरे हत्या की खबर सुनते ही एसपी बीरेन्द्र कुमार सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हुए। जहां उन्होने मौका मुआयना करते हुए माड़ा टीआई को सख्त निर्देश दिए कि दोहरे हत्याकांड को गंभीरता से लेकर वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारों को शीघ्र  गिरफ्तार करें। हालांकि अभी तक पूछताछ में पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक के नेतृत्व में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वालो के गिरेबान तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची :

एसपी सिंगरौली श्री सिंह के निर्देश के बाद पुलिस टीम त्वरित हरकत में आई और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कवायद में जुट गई। जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर एफएसएल टीम के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच गई। माँ-बेटे के अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश करवाने में जुट गए।

इनका कहना है :

थाना क्षेत्र के मुढ़ी गांव में मां-बेटे की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है लेकिन अभी तक इसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है कि हत्या किस वजह से हुई है। फिलहाल पुलिस स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
राघवेन्द्र द्विवेदी, थाना प्रभारी, माड़ा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT