तहसीलदार की बेटी का शव मिलने से फैली सनसनी Social m
क्राइम एक्सप्रेस

छिंदवाड़ा में तहसीलदार की बेटी का शव मिलने से फैली सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Chhindwara News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में तहसीलदार की बेटी का शव मिला हैं, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी फैल गई।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • प्रदेश के छिंदवाड़ा में तहसीलदार की बेटी का शव मिला

  • रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी फैल गई।

  • पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है

Chhindwara News: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में तहसीलदार की बेटी का शव मिला हैं, रेलवे ट्रैक पर बेटी का शव मिलने से वहां सनसनी फैल गई। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

रेलवे ट्रैक पर मिला तहसीलदार की बेटी का शव:

मिली जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा में तहसीलदार भावना मलखान की 19 साल की बेटी का शव रेलवे ट्रेक पर बरामद हुआ है। देर रात रेलवे ट्रैक से उसकी लाश को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। मृतक युवती की पहचान पलक मलगाम के रूप में हुई।

सौसर के टीआई ने बताया कि, कल मृतक की तहसीलदार मां सुबह ही ड्यूटी पर चली गई थी। घर में उनकी बेटी अकेली थी। जब शाम को वह घर लौटी तो उनकी बेटी पलक घर में नहीं थी। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पलक की तलाश शुरू की, काफी तलाश के बाद रेलवे ट्रैक पर पलक की दो हिस्सों में बटी हुई बॉडी मिली।

हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से इसकी जांच कर रही पुलिस

टीआई जितेंद्र यादव ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है इस मामले में पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से इसकी जांच कर रही है, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुःख-

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- छिन्दवाड़ा जिले का अंश रहे पांढुर्ना ज़िले की तहसीलदार श्रीमती भावना मलखान जी की 19 वर्षीय बेटी के असामयिक निधन की खबर दुखद है, हृदय विदारक है। मैं गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि पीड़ित परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति दें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT