सीहोर, मध्यप्रदेश। एमपी में रिश्वतखोरी का दुष्चक्र बढ़ता ही जा रहा है। अब रिश्वतखोरी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के सीहोर से सामने आया है। इस मामले में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए श्यामपुर थाना प्रभारी और नगर सैनिक को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
श्यामपुर थाना प्रभारी और नगर सैनिक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार :
बता दें कि, मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार लोकायुक्त पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत आज सीहोर जिले के श्यामपुर थाना के एक थाना प्रभारी और नगर सैनिक को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। भागीरथ जाटव नामक व्यक्ति से उसकी गाड़ी चोरी की रिपोर्ट लिखने के बदले 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया
पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी ने बताया कि, जिले के श्यामपुर थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल और नगर सैनिक अजय मेवाड़ा को चोरी की रिपोर्ट लिखने के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस को भागीरथ ने शिकायत में बताया था कि वह सीहोर का निवासी है। कुछ दिनों पहले उसकी जीप चोरी हो गई, जिसकी शिकायत कराने वह श्यामपुर थाने गया था। थाने में उसे धमकाया गया और रिपोर्ट लिखने के लिए 25 की रिश्वत मांगी गई तथा उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई।
इस मामले की जांच पड़ताल के बाद लोकायुक्त पुलिस के निर्देशानुसार वह रिश्वत की राशि लेकर थाने पहुंचा और नगद राशि मेवाड़ा को दे दी, जिसे बाद में उपनिरीक्षक ने रख लिया। इसी दौरान लोकायुक्त ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि विभाग भी इस मामले की जांच करेगा। बता दें, राज्य में रिश्वत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। MP में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सीबीआई, ईओडब्ल्यू, लोकायुक्त एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही हैं परंतु इसके बाद भी भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- बड़ी कार्रवाई: शाजापुर में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को घूस लेते हुए पकड़ा
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।