कटनी, मध्य प्रदेश। स्लीमनाबाद पुलिस को एटीएम काउंटर के अंदर पैसा निकालने आने वाले खाता धारकों के एटीएम कार्ड बदल कर उनके खाते से पैसे निकालने वाले गिरोह के एक सदस्य को पकडऩे में सफलता मिली है जबकि गिरोह का मास्टर माइंड अभी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक स्लीमनाबाद बस्ती के झारिया मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय पुरूषोत्तम पिता घसीटाराम झारिया बीती 13 अगस्त को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम काउंटर पैसे निकालने गया। इस दौरान वहां पहले से मौजूद दो अज्ञात युवकों ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। बाद में उसे मेसेज के द्धारा पता चला की उसके खाते से एक लाख रूपए निकाल लिए गए हैं। जिसके बाद पुरूषोत्तम अपने साथ हुई ठगी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला धारा 420 के तहत दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुटी। बताया जाता है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के दिशा निर्देश व स्लीमनाबाद एसडीओपी मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन तथा स्लीमनाबाद थाना प्रभारी संजय दुबे के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक कप्तान सिंहए प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्राए आरक्षक अंकित दुबे आरक्षक रोहित सिंह की एक टीम गठित की गई। साथ ही मामले में जबलपुर जिले के सिहोरा थाने में पदस्थ आरक्षक अमित की भी सहायता ली गई।
बताया जाता है कि पुलिस टीम ने लगभग आधा सैकड़ा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद शारीरिक बनावट व हाथ में दिखे एक विशेष निशान की मदद से सतना जिले के सिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम नेंगुरा निवासी 30 वर्षीय रामप्यारे पिता कल्ला प्रसाद चौधरी को गिरफ्तार किया। जिसने न केवल पुरूषोत्तम झारिया के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया बल्कि यह भी बताया कि वह पन्ना जिले के देवेन्द्र नगर क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय श्यामलाल पिता अ'छेलाल चौधरी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देता है तथा श्यामलाल एटीएम बदलकर पैसे निकालने का मास्टर माइंड है। बहरहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी रामप्यारे को न्यायालय में पेश कर उसकी एक दिन की रिमांड हासिल करने के बाद अन्य घटनाओं की पतासाजी व फरार श्यामलाल की तलाश में जुट गई है।
एटीएम के अंदर रखें सावधानी-एसपी :
लगातार एटीएम फ्राड की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वो जब भी एटीएम काउंटर के अंदर पैसे निकालने जाएं तो पूरी सावधानी रखें। एसपी का यह भी कहना है कि स्लीमनाबाद में आरोपियों के द्वारा घटना करने के तरीका वारदात के संबंध में घटना का रिक्रिएशन भी कराया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सके।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।