जबलपुर के दोनों ड्रग इंस्पेक्टर को हटाया Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

रेमडेसिविर की कालाबाजारी मामले में जबलपुर के दोनों ड्रग इंस्पेक्टर को हटाया

जबलपुर, मध्यप्रदेश। एमपी में बढ़ रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, इस बीच जबलपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में दोनों ड्रग इंस्पेक्टर को हटाया गया है।

Author : Priyanka Yadav

जबलपुर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के कारण मध्यप्रदेश में बेड, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी पूरी नहीं हो पा रही है वहीं इस बीच प्रदेश में ऑक्सीजन और रेडमेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें चर्चा में हैं, बता दें कि इस मामले में सीएम शिवराज ने दवाइयों की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने और उन्हें रासुका में जेल भेजने के निर्देश दिए हैं।

इस मामले में जबलपुर के दोनों ड्रग इंस्पेक्टर हटाए गए :

बता दें कि कोरोना वायरस के कोहराम के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की कालाबाजारी के मामले में सामने आ रहे हैं, इस बीच खबर मिली है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में आखिरकार जिले के दोनों ड्रग इंस्पेक्टर को हटा दिया गया है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जारी किए तबादला आदेश :

बताते चलें कि कोरोना संकट के बीच रविवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने तबादला आदेश जारी किए, ड्रग इंस्पेक्टर मनीषा धुर्वे को बालाघाट और रामलखन पटेल को छतरपुर भेजा गया है, दोनों को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर वाली जगह पर उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जानिए क्या था मामला

मिली जानकारी के मुताबिक मढ़ाताल गुरुद्वारा के पास न्यू मुनीष मेडिकल स्टार्स पर पिछले दिनों 5400 का इंजेक्शन 18000 हजार रुपए में ब्लैक में बेच रहे थे, शिकायत पर पहुंचे एसडीएम और पुलिस ने आरोपी दुकान कर्मियों को दबोच लिया था वहीं न्यू मुनीष मेडिकल स्टोर्स मामले में दोनों औषधि निरीक्षकों पर भी आखिरकार गाज गिर ही गई, दोनों ड्रग इंस्पेक्टर हटाए गए।

आपको बताते चलें कि महामारी कोरोना के संकटकाल में जहां एक तरफ संक्रमण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी तरफ संकटकाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रुक नहीं रही है इससे पहले भी कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्ता

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT