रतलाम, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट का कहर जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं के मामलों में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। इस बीच रतलाम जिले की एक घटना ने सभी को चौंका दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि रतलाम जिले में मां व बेटे का शव 24 घंटे बाद उसके खेत से करीब पांच सौ मीटर दूर एक अन्य खेत में स्थित कुएं में मिला है।
जानिए क्या है पूरा मामला :
मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले का है। मिली जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बछोड़िया निवासी लापता मां और पांच वर्षीय बेटे का शव एक खेत में स्थित कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई है। बता दें कि बेटा मां के सीने पर साड़ी से बंधा हुआ था, लेकिन ये हत्या या खुदकुशी इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
बता दें कि पुलिस के अनुसार बेटा और माँ घर नहीं पहुंचने पर पर स्वजन ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई, तभी से पुलिस व स्वजन उनकी खोजबीन करते रहे। शुक्रवार सुबह एक कुएं के पास चप्पलें दिखी। सूचना मिलने पर परिजन अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। तभी कुएं में पानी की मोटर लगाकर खाली किया गया। करीब एक घंटे बाद दोनों के शव दिखाई दिए, दोनों के शव बाहर निकलवाए, पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिए गए।
जांच में जुटी पुलिस :
बता दें कि इस मामले की जाँच-पड़ताल जारी है आपको बता दें कि हत्या या खुदकुशी का अभी पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है, अभी घटना का कारण अज्ञात है इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।