राजगढ़, मध्य्प्रदेश। प्रदेश में तेजी से बढ़ता ही जा रहा है रिश्वतखोरी का दुष्चक्र, अब ऐसा ही एक और ताजा मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते हुए कैमरे में रिकॉर्ड हुए हैं, जांच के बाद कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक को सस्पेंड किया है।
कार्यालय में रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक कैमरे में कैद :
बता दें कि कार्यालय में लोगों से रिश्वत लेते हुए एक राजस्व निरीक्षक कैमरे में कैद हो गए हैं, शुक्रवार को ब्यावरा तहसील के अलग-अलग गांवों के लोगों से राजस्व निरीक्षक द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने राजस्व निरीक्षक ओपी चौधरी को निलंबित कर दिया है।
गांव के रघुवीर सोंधिया ने बताया
वीडियो बनाने वाले गांव के रघुवीर सोंधिया ने बताया, गांव के लोगों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, इसके सीमांकन के लिए राजस्व निरीक्षक ओपी चौधरी ने 2 पक्षों से जमीन का सीमांकन करने के नाम पर पैसे लिए, पैसे लेने के बाद भी जमीन का सीमांकन सही नहीं हुआ, तो युवक ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक पर निलंबन की कार्रवाई
वहीं, ये वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मामले की जांच एसडीएम को सौंपी, इसमें चौधरी दोषी पाए गए। इसके बाद कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक पर निलंबन की कार्रवाई कर डाली।
आपको बताते चलें कि, कोरोना संकट के बीच भी आपराधिक गतिविधियों का दौर जारी है, जिसके चलते कई खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच ही मध्यप्रदेश में सुरसा के मुँह की तरह बढ़ती जा रही है रिश्वतखोरी। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- एक लाख की रिश्वत लेते हुए दबोचे गए 'पुलिसकर्मी'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।