MP में बेखौफ पत्थर माफिया Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

MP में बेखौफ पत्थर माफिया: अवैध उत्खनन रोकने गई टीम पर माफिया ने क‍िया हमला

रायसेन, मध्यप्रदेश : कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में पत्थर माफिया के हाैंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, अब हमले का ताजा मामला मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से सामने आया है।

Author : Priyanka Yadav

रायसेन, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में जहां कोरोना का प्रकोप फैलता ही जा रहा है, वहीं इस बीच मध्यप्रदेश में माफिया द्वारा लगातार हमले करने की खबर सामने आ है। बता दें कि अब ऐसी ही एक और खबर मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक रायसेन जिले में अवैध उत्खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया है।

जानिए पूरी खबर :

मध्यप्रदेश में पत्थर माफिया के हाैंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, मामला मध्यप्रदेश के रायसेन का है, मिली जानकारी के मुताबिक सामान्य वन मंडल रायसेन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पूर्वी क्षेत्र के ग्राम बहेड़ पहाड़ी के पास वन भूमि पर अवैध उत्खनन को रोकने गई वन विभाग की टीम पर पत्थर माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया है।

डिप्टी रेंजर वन रक्षकों की बेरहमी से पिटाई की :

बताते चलें कि वन विभाग की टीम को पूर्वी वन क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बहेड़ के पास पहाड़ी पर अवैध रूप से उत्खनन होने की जानकारी मिली थी, सूचना पर वन विभाग की ओर से पश्चिम वन परिक्षेत्र अधिकारी, डिप्टी रेंजर वन रक्षकों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। अवैध उत्खनन को रोकने गई वन विभाग की टीम पर पत्थर माफिया ने लाठी, पत्थर आदि से जानलेवा हमला किया है और डिप्टी रेंजर वन रक्षकों की बेरहमी के साथ पिटाई की गई।

माफिया ने कर्मचारियों पर फेंके पत्थर :

मिली जानकारी के मुताबिक माफिया ने कर्मचारियों पर पत्थर खदानों से पत्थर भी फेंक कर मारे और मौके पर अवैध रूप से उत्खनन से निकले पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर माफिया के लोग मौके से भागने में सफल हो गए। इस मामले में पत्थर माफिया के लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

बताते चलें प्रदेशभर में पत्थर माफिया के इतने ज्यादा हौसले बुलंद हैं कि अब वह वन कर्मचारियों पर भी खुलेआम हमले करने से बाज नहीं आ रहा है और शासन प्रशासन को ताक में रखते हुए शासकीय वन भूमि पर खुलेआम अवैध रूप से पत्थर का जमकर उत्खनन किया जा रहा है इसके पहले 26 फरवरी को हमले का मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया था, बता दें कि तिघरा के जंगल में पत्थर के अवैध उत्खनन को रोकने पहुंचा वन अमला खुद ही घिर गया था, वन अमला पर माफिया ने 20 मिनट तक रुक-रुक कर गोलियां चलाईं थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- अवैध उत्खनन को रोकने पहुंचा वन अमला खुद ही घिरा, माफिया ने चलाई गोलियां

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT