शहडोल, मध्य प्रदेश। पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रसाद गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के मार्ग दर्शन में एस.डी.ओ.पी. मुख्यालय शहडोल व्ही. डी. पाण्डेय के नेतृत्व में थाना सिंहपुर पुलिस द्वारा ग्राम बोड़री के रहने वाली आदिवासी विधवा महिला बच्चनबाई कोल पति स्व. शिवशरण कोल निवासी ग्राम बोड़री के परिजनों की जमीन को फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर स्वयं के नाम नामांतरण करा लेने व जन बल के सहयोग से जमीन पर कब्जा कर आदिवासी महिला को उसके अधिकारों से वंचित रखने वाले सुरेन्द्र जयसवाल पिता नानदाऊ जयसवाल उम्र 45 वर्ष निवासी बोड़री व रामवती जयसवाल पति स्व. नानदाऊ जयसवाल व तत्कालीन पटवारी के विरुद्ध थाना सिंहपुर पुलिस द्वारा अपराध धारा 420, 467, 468, 471 ताहि. 3(2)(अ) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपी सुरेन्द्र जयसवाल को अभिरक्षा में लिया गया है।
29 अन्य मामले कायम :
आरोपी द्वारा इसी प्रकार से सिंहपुर, सोहागपुर व शहडोल के आस पास के क्षेत्रों में रहने वाले अन्य कई लोगों के साथ भी धोखाधड़ी कर जमीन में हेरा-फेरी करने के तथ्य सामने आये हैं। आरोपी के विरुद्ध पूर्व मेें करीब 29 प्रकरण कायम किये हैं, उक्त कार्यवाही से धोखाधड़ी कर जमीन खरीदने बेचने वालों में भय का माहौल एवं पुलिस की इस कार्यवाही की आमजन मानस में सराहना की जा रही है।
इनकी रही भूमिका :
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुभाष दुबे थाना प्रभारी सिंहपुर, प्रधान आरक्षक शेषमणि सिंह मार्को, आरक्षक विश्वनाथ सिंह, सौरभ मिश्रा, ईश्वर सिंह, मनोज शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।