ट्रिपल मर्डर केस  Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

रतलाम में तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारों को पुलिस ने धर दबोचा

रतलाम, मध्यप्रदेश : रतलाम ट्रिपल मर्डर केस के दोनों हत्यारों को पुलिस ने गुजरात और राजस्थान से धरदबोचा, दोनों हत्यारों को आज शाम रतलाम लाया जायेगा।

Author : Priyanka Yadav

रतलाम, मध्यप्रदेश। रतलाम के राजीव नगर क्षेत्र में 26 नवंबर को एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिली थी, पति पत्नी व बेटी की हत्या करने के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी थीं, जिसमें दो संदिग्ध युवक एक्टिवा गाड़ी ले जाते दिख रहे थे। तभी से इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी, मिली जानकारी के मुताबिक ट्रिपल मर्डर केस के दोनों हत्यारों को पुलिस ने पकड़ लिया है।

ट्रिपल मर्डर केस के हत्यारों को पुलिस ने धरदबोचा :

बता दें कि रतलाम के राजीव नगर में ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस के हाथ आरोपियों को लेकर अहम सुराग लगे थे पुलिस ने जिन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी, उसकी मदद से आरोपियों का हुलिया मिल गया था और आज पुलिस ने दोनों हत्यारों को गुजरात और राजस्थान से धरदबोचा, दोनों हत्यारों को आज शाम रतलाम लाया जायेगा।

ये था पूरा मामला

26 नवंबर को मध्यप्रदेश के रतलाम के राजीव नगर क्षेत्र से हत्या की बड़ी खबर सामने आई थी, सूत्रों के अनुसार विनोबा नगर इलाके के राजीव नगर स्थित मकान में रहने वाले 50 वर्षीय गोविंद, उनकी पत्नी शारदा और युवा पुत्री दिव्या की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक गोविंद स्टेशन रोड क्षेत्र में हेयर सैलून चलाता था, जबकि उसकी पुत्री दिव्या नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी, तीन मंजिला मकान में रहने वाले गोविंद, पत्नी शारदा बाई और बेटी दिव्या के शव मिले थे। इस घटना के बाद रतलाम के औद‌्योगिक थाना क्षेत्र के राजीव नगर में हड़कंप मच गया था।

ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस के हाथ लगी थी सीसीटीवी फुटेज

पुलिस के अनुसार घटनास्थल से आरोपी किराएदार की स्कूटी लेकर भागे थे और आरोपियों ने वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था। राजीव नगर में पति पत्नी व बेटी की हत्या करने के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी थी, सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक एक्टिवा गाड़ी ले जाते दिख रहे थे। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर इन दोनों संदिग्धों की तलाश कर रही थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT