18 लाख की ब्राउन शुगर के साथ 5 तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

ऑपरेशन प्रहार : 18 लाख की ब्राउन शुगर के साथ 5 तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

इंदौर, मध्यप्रदेश : आरोपियों में एक राजस्थान का तस्कर भी शामिल। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में करते थे तस्करी।

Pradeep Tomar

इंदौर, मध्यप्रदेश। क्राइम ब्रांच की टीम ने कार में ब्राउन तस्करी करने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्त में लिया है। इनके कब्जे से 180 ग्राम ब्राउन शुगर और कार जब्त हुई है। ब्राउन शुगर की कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है।

एसीपी क्राइम ब्रांच गुरुप्रसाद पाराशर के अनुसार पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर नशे के खिलाफ आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसी के तहत क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार नशे के सौदागरों के संबंध मे गोपनीय रुप से सूचना संकलन कर कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत बुधवार को मुखबिर ने सूचना दी कि 5 युवक टाटा अल्टरोज कार से अवैध ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए, बाणगंगा थाना क्षेत्र के मालती वनस्पति के सुनसान मैदान में आने वाले है। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना बाणगंगा की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उक्त कार को घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम अजय पिता कन्हैयालाल यादव, नि. भागीरथपुरा, अमन पिता रामस्वरूप कौशल नि. दीनदयाल उपाध्याय नगर, ओमप्रकाश उर्फ साहिल यादव नि. भागीरथपुरा, सोहेल उर्फ सोनू पिता असलम खान नि. पठान मोहल्ला, ग्राम कोटड़ी अरनोद, प्रतापगढ़ (राजस्थान) एवं रोहित जेरोन पिता नारायण वर्मा नि. भागीरथपुरा बताया। तलाशी में इनके पास से 180 ग्राम ब्राउन शुगर होना पाया गया। विस्तृत पूछताछ में आरोपियों ने शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में ब्राउन शुगर तस्करी करना स्वीकार किया है।

आरोपियों से 180 ग्राम ब्राउन शुगर (अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 18 लाख रुपए) एवं 01 अल्टरोज कार जब्त कर, सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना बाणगंगा पर अपराध धारा 29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT