नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह द्वारा थाना माखनगर के ग्राम सांगाखेड़ा कलां में दिनांक 07.03.20023 होलिका दहन की शाम घटित हुई 75 वर्षीय वृद्ध महिला की नृशंस हत्या एवं जेवरात लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उक्त दिनांक को ही घटना स्थल पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु भी पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये निर्देशों तारतम्य में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवेधश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर चैधरी मदनमोहन समर के नेतृत्व में थाना माखन नगर पुलिस ने उक्त सांगाखेड़ा कलां हत्याकांड के आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार व लूटे गए समस्त जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण :
थाना माखन नगर अंतर्गत ग्राम सांगाखेड़ा कलां से दिनांक 07.03.2023 रात करीब 10ः30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि 75 वर्षीय महिला रामबाई चैरे पति स्व. बालकदास चैरे निवासी सांगाखेड़ा कलां की खेत वाले बगीचे में दोनों पैर काटकर व गले में धारधार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है। उक्त घटना के फरियादा हरीनारायण चैरे पिता बालकदास चैरे उम्र 47 वर्ष निवास सांगाखेड़ा की सूचना पर से उक्त शाम होलिका दहन से भ्रमण पुलिस मोबाइल तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया गया। जिस पर तत्काल ही घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमान श्री गुरुकरन सिंह अपनी समस्त पुलिस टीम जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर चैधरी मदन मोहन समा, महिला शाखा उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नीलम सिंह व जिला पेज्ञानिक अधिकारी, डॉग स्काइ, फिगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं थाना माखन नगर के पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच सूक्ष्मता पूर्वक घटनास्थल का निरीक्षण कर उक्त घटना जिसमें वृद्ध महिला की दोनों पैर काटकर गले में धारधार हथियार से वार कर वृद्ध महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गयी है एवं महिला के शरीर पर पहने जेवरात जिसमे दोनों पैरो की चाँदी की कड़ी, कानों से खिंच कर दो सोने के फूल, हाथों में पहनी 03 चाँदी की चूड़िया, गले मे पहनी सोने की दिल्ली वाली माला लूट लिया गया। इस घटना के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पृथक-पृथक टीम बनाकर प्रकरण का पर्दाफाश करने हेतु निर्देशित किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।