मुलताई, मध्यप्रदेश। महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश वन विभाग की टीम ने मुलताई वन अनुभाग आठनेर के वन ग्राम छिंदवाड़ पोस्ट हिडली से बाघ को जहर देकर मारने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक 3 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जिसमें एक पांढुरना और दो आरोपी मुलताई वन अनुभाग के आठनेर क्षेत्र के शामिल है। संपूर्ण मामले की जांच महाराष्ट्र वन विभाग की टीम कर रही है और मध्य प्रदेश वन विभाग सहयोगी भूमिका में है। जांच दल ने बाघ के 4 पंजे और खाल बरामद कर लिए गए हैं। बाघ की खाल और पंजों को फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है।
नागपुर में बेचने का प्रयास कर रहा था
मुलताई वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक रहांगडाले एवं पांढुर्णा वन परीक्षेत्र अधिकारी दीपक चौधरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 वर्ष पूर्व मुलताई वन अनुभाग के आठनेर बीट में वन ग्राम छिंदवाड़ा में बाघ को जहर देकर मारा गया था, जिसके पंजे और खाल को आरोपियों का मामा मोतीलाल सलामे जो कि पांढुरना विकासखंड के बिछुआ सहानी ग्राम का निवासी है, नागपुर में बेचने का प्रयास कर रहा था। नागपुर वन विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने पांढुरना के ग्राम बिछुआ सहानी मे मोतीलाल सलामे को गिरफ्तार किया, सलामे के खेत में बने कोठे से बाघ की खाल एवं बाघ के पंजे बरामद किए, सलामी की निशानदेही पर पांढुरना एवं मुलताई वन विभाग के सहयोग से मुलताई वन अनुभाग के आठनेर क्षेत्र के वन ग्राम छिंदवाड़ से रामदेव मर्सकोले एवं रामभाऊ मर्सकोले को बाघ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।