डबरा, ग्वालियर। एमपी से विवाद की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं, ऐसी ही एक खबर अब ग्वालियर जिले से सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक डबरा में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। इस विवाद में हुई गोलीबारी में 1 की जान चली गई है, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल देखने को मिला।
जानिए क्या है पूरी खबर
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला डबरा के इस्लामपुर गांव का है। बता दें कि डबरा के इस्लामुपर गांव में जाटव समाज और गुर्जर समाज के लोगों में आपसी विवाद हो गया। जिसके बाद जाटव समाज के लोग एकजुट होकर सामनें आ गए और दूसरे पक्ष के लोगों पर गोलीबारी कर दी।
बता दें कि गोलीबारी में कमल सिंह गुर्जर की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई। कमल सिंह गुर्जर की मौत के बाद गुर्जर समाज के लोगों ने नेशनल हाइवे-44 सिमरिया टेकरी पर आक्रोशित होकर जाम लगा दिया, इस दौरान गांव में हंगामा काफी होता रहा और गुर्जर समाज के लोगों ने बताया पुलिस को सूचना दे दी थी उसके बाद भी पुलिस ने सूचना को गंभीरता से नहीं लिया अगर पुलिस सजग रहती तो ये घटना नहीं होती।
एडिशनल एसपी ने बताया- कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं, इस पूरे घटना क्रम को लेकर जब एडिशनल एसपी से सवाल किया तो उन्होंने कहा पुलिस तत्काल आ गई और सभी थानों के फोर्स बुलाया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश के कई जिलों में आपराधिक मामलों का सिलसिला लगातार जारी है, आज ही भोपाल से हमले का मामला सामने आया था। भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में चाय पी कर लौट रहे दो युवकों पर डंडे तलवारों से जानलेवा हमला कर दिया, हमले में घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- चाय पी कर लौट रहे युवकों पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।