मध्यप्रदेश। वर्तमान दौर में इंटरनेट मीडिया पर ब्लैकमेल करने के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है, बता दें कि तेंदूखेड़ा में 4 मनचलों द्वारा लड़की को मोबाइल पर गंदे मैसेज भेजे जा रहे थे, जिससे परेशान होकर 12वीं की छात्रा ने जान दे दी।
मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल पर अश्लील वीडियो से प्रताड़ित कक्षा-12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है कि इस मामले में थाना तेंदूखेड़ा पुलिस ने एक आरोपी पर मामला दर्ज किया है वहीं, तीन आरोपियों को बचाने के प्रयास में थाना तेंदूखेड़ा पुलिस जुटी है।
पीड़ित के परिवार ने नरोत्तम मिश्रा से लगाई मदद की गुहार
बता दें कि, इस मामले में आज युवती की मां मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है मिली खबर के अनुसार तेंदूखेड़ा से पीड़ित परिवार भोपाल आया है। पीड़ित के परिवार ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मदद की गुहार लगाई है, कहा कि आप मीडिया बंधुओं से निवेदन है कि पीड़ित को इंसाफ दिलवाने में आगे आये।
बताते चलें कि मध्यप्रदेश में अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने के मामले तेजी से सामने आ रहे है, बीते दिन पहले ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से ऐसा मामला सामने आया था, बता दें कि भोपाल में छात्रा के उसके सोशल मीडिया फ्रेंड ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, आरोपी ने छेड़छाड़ कर उससे 60 हजार रुपए ले लिए, करीब डेढ़ साल तक ब्लैकमेल होने के बाद छात्रा ने परिजन को बताया। अब आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, ब्लैकमेल करने और अश्लील वीडियो बनाने समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की है, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बताते चलें कि महिलाओं की सुरक्षा दायित्व है सरकार का। यह वाक्य जहां कहने और सुनने में आसान लगता है वहीं देखने पर इसका उलट ही रूप सामने आ जाता है महिलाओं के साथ आए दिन दुष्कर्म की घटनाओं के तौर पर, जहां एक ओर हमारा देश विकासशील भारत की बात करता है वहीं कई बड़ी वारदातें नींव को कमजोर करती हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।