मध्यप्रदेश। एमपी रिश्वतखोरी का गढ़ बनता जा रहा है, हर दिन कोई न कोई रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। अब उमरिया जिले से रिश्वतखोरी का बड़ा मामला सामने आया है। इसकी जानकारी मिलते ही लोकायुक्त की टीम यहां पहुंची और बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी, आरआई और दलाल को रंगे हाथों पकड़ा है।
उमरिया में बड़ी कार्रवाई:
मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त का एक्शन जारी है। इस बीच आज रीवा लोकायुक्त की टीम ने उमरिया जिले में रिश्वत लेने वाले राजस्व विभाग के लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। कर्मचारियों में आरआई और पटवारी शामिल है इसमें एक तीसरा व्यक्ति दलाल भी शामिल है।
बता दें, हाल ही में फरियादी वेदप्रकाश ने एक जमीन खरीदी थी। जिसके सीमांकन के लिए लगातार वह आरआई और पटवारी के चक्कर लगा रहा था। ऐसे में गांव के ही दलाल राकेश जायसवाल के माध्यम से फरियादी से सात हजार रुपए की माँग की गई थी। इसकी फरियादी ने रिश्वत की शिकायत लोकायुक्त से की थी, जिसके बाद लोकायुक्त ने इन लोगों को रिश्वत राशि लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त डीएसपी ने बताया-
इस मामले में लोकायुक्त डीएसपी ने बताया, कि उमरिया के मानपुर तहसील अंतर्गत कार्यरत पटवारी अनिल पाठक, आर आई गरीब दास खैयाम, दलाल राकेश जायसवाल को रिश्ववत लेते पकड़ा गया है। बताते चले कि, पिछले महीने भी एक आर आई को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।
एमपी में भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग रही है, जिसके चलते आए दिन रिश्वतखोरी के मामले सामने आ चुके हैं। बीते दिनों ही मध्यप्रदेश के पन्ना में लोकायुक्त पुलिस ने सात लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए लोक निर्माण विभाग के एक सब इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ा था, लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, पन्ना संभाग के कार्यालय में ये कार्रवाई की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।