मुरैना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं इस बीच मध्यप्रदेश में रेत माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं, वे लगातार अवैध खनन कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक आज फिर मुरैना में वन विभाग के अमले ने अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रालियों को जब्त किया है।
वन अमले ने अवैध रेत से भरी 6 ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी:
बता दें कि कोरोना संकटकाल के बीच भी सरकार द्वारा प्रदेश भर में माफियाओं पर अंकुश लगाने की कार्रवाई निरंतर जारी है, आज जिले में देवरी चम्बल अभ्यारण में पदस्थ एसडीओ ने फिर से अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दी हैं, वन विभाग के अमले ने रेत माफियाओं की धरपकड़ की और 6 अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्रालियों को जब्त किया।
बताते चलें कि मुरैना में लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके चलते सभी लोग अपने घरों में बंद हैं, इसके बाद भी रेत माफिया लगातार चंबल नदी से खनन कर रहे हैं, वन विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद रेत माफिया जिलेभर में माफिया चंबल नदी से खनन करके अवैध रेत को ट्रैक्टरों-ट्रॉली में भरकर उसे बेचने के लिए उसका परिवहन कर रहे हैं। बताते चलें कि बीते दिन पहले ही एसडीओ श्रद्धा पाढरे ने पोरसा इलाके से अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा थे, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि एक मौके से फरार हो गया था।
बता दें कि इस मामले में सरकार के कड़े निर्देश हैं कि मध्यप्रदेश में किसी भी तरह से माफिया को पनपने ना दिया जाए और उन्हें जड़ से उखाड़ने लगातार कार्रवाई का दावा भी है। वहीं दूसरी तरफ इस कड़ी कार्रवाई के बाद भी माफिया के हाैंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, माफिया प्रदेश में खुलेआम अवैध रेत उत्खनन कर रहे है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- अवैध उत्खनन करते तीन ट्रैक्टर ट्राली जब्त
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।