वीआईपी रोड पर मोपेड और कार की भिड़ंत Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

वीआईपी रोड पर मोपेड और कार की भिड़ंत, बहसबाजी के बाद महिलाओं की धुनाई

वीआईपी रोड स्थित करबला के सामने शनिवार महाराष्ट्र नंबर की कार ने मोपेड सवार महिलाओं को टक्कर मार दी। महिलाओं ने हंगामा और विरोध किया तो आरोपी चालक उन्हें पीटने के बाद फरार हो गया।

Author : Faraz Sheikh

भोपाल। वीआईपी रोड स्थित करबला के सामने शनिवार महाराष्ट्र नंबर की कार ने मोपेड सवार महिलाओं को टक्कर मार दी। महिलाओं ने हंगामा और विरोध किया तो आरोपी चालक उन्हें पीटने के बाद फरार हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की कार को जब्त कर लिया गया है।

कोहेफिजा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय दीपिका सोनी पंपापुर में रहती हैं। कल वे अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए लालघाटी इलाके में गई थीं। उनके साथ एक महिला भी थीं। वहां से लौटते समय उनके पास एक अन्य रिश्तेदार युवक का कॉल आया। उसने बताया कि, वह करबला की मजार के पास खड़ा है वहीं मिलेगा। लालघाटी से आते समय उन्होंने सड़क की दूसरी ओर जाने के लिए अपनी मोपेड कट प्वाइंट पर खड़ी की। चूंकि दूसरी ओर से लगातार गाडिय़ां आ रही थीं इस कारण से वे जल्द ही आगे नहीं बढ़ पाईं। इसी दौरान सईद नगर की सड़क की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण दीपिका और उनके साथ की महिला सड़क पर गिर गई। उन्होंने युवक से कहा कि, गाड़ी देख कर चलाना चाहिए। यह बात सुनकर युवक भड़क गया तथा कार से उतरकर महिलाओं से झगडऩे लगा। दोनों के बीच जब बहसबाजी बढ़ गई तो युवक ने दीपिका को दो थप्पड़ जड़ दिए। चूंकि यह वाकया बीच सड़क पर हो रहा था,इसलिए ट्रैफिक जाम होने लगा तथा भीड़ भी जमा हो गई। लोगों के इकट्ठा होता देख युवक कार लेकर मौके से भाग निकला।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की तस्दीक की। पुलिस ने दीपिका सोनी की शिकायत पर कार क्रमांक एमएच 47 एन 3999 के चालक के खिलाफ मारपीट व एक्सीडेंट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि, चूंकि गाड़ी पर महाराष्ट्र का नंबर है इसलिए उसकी पहचान करने में देरी हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT