शादीशुदा उपयंत्री ने प्रेमिका के साथ आर्य मंदिर से रचाई दूसरी शादी Raj Express
क्राइम एक्सप्रेस

शादीशुदा उपयंत्री ने प्रेमिका के साथ आर्य समाज मंदिर से रचाई दूसरी शादी, थाने पहुंचा मामला

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश : नगरपालिका में पदस्थ उपयंत्री विष्णु यादव का प्रेम प्रसंग का मामला सोमवार को सामने आया है, जब उपयंत्री की प्रेमिका ने दोपहर के समय सतरास्त पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

Prafulla Tiwari

नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। नगरपालिका में पदस्थ उपयंत्री विष्णु यादव का प्रेम प्रसंग का मामला सोमवार को सामने आया है, जब उपयंत्री की प्रेमिका ने दोपहर के समय सतरास्त पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पूरा मामला सामने आने के बाद शहर में तरह-तरह की चर्चाएं सुनने को मिली।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवनी मालवा निवासी योगिता यादव और नगरपालिका नर्मदापुरम में उपयंत्री के पद पर पदस्थ विष्णु यादव की करीब दो साल पहले मुलाकात हुई थी और कुछ ही दिनों में दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे और लिवइन में रह रहे थे। उपयंत्री विष्णु यादव पहले से शादीशुदा हैं। वहीं महिला भी शादी-शुदा है, लेकिन वह अपने पति से अलग रहती है। मामले का खुलासा सोमवार को हुआ जब महिला उपयंत्री विष्णु यादव के घर पहुंची तो उसके साथ मारपीट हुई, जिसकी शिकायत महिला ने देहात थाने में कर दी। इसके बाद दोपहर के समय वह सतरास्ता पर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई ओर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिला अस्पताल में भर्ती योगिता यादव ने घटना के संबंध में बताया कि विष्णु यादव ने 2 जून को आर्य समाज मंदिर से मुझसे विधिवत शादी की है और 13 जून को भोपाल के एक निजी अस्पताल में मेरा आपरेशन खुलवाया, जिसके दस्तावेज भी महिला के पास हैं। महिला का कहना है कि विष्णु यादव ने मुझे अपने साथ रखने की बात कही थी, लेकिन वह कुछ दिनों पहले अपनी बात से मुकर गया, कई बार मिलने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिल रहे थे। सोमवार को उससे मिलने उसके घर ग्लावटोली पहुंची तो उसके परिचित किशोर यादव ने मुझे गंदी-गंदी गालियां देकर मेरे साथ मारपीट कर दी, जिसकी सूचना पुलिस थाने में दी गई है। महिला ने बताया कि विष्णु यादव मुझे पांच लाख रुपये देने की बात कहकर मामले को रफादफा करने की बात कह रहा है। जबकि महिला ने विधिवत शादी की और वह उसके साथ ही रहने की बात कह रही है। बहरहाल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में उपयंत्री विष्णु यादव के मोबा 8889268158 पर संपर्क करना चाहा, लेकिन फोन बंद था।

शादीशुदा उपयंत्री ने कर ली दूसरी शादी: इस मामले में खास बात यह सामने आ रही है कि महिला अपने पति और बच्चों से अलग रह रही थी। जबकि उपयंत्री विष्णु यादव की पत्नि और बच्चे साथ हैं। बावजूद प्रेम-प्रसंग अथवा लिवइन में रहने के कारण योगिता से आर्य समाज मंदिर में दूसरी शादी कर ली, जो नियम विरुद्ध है। इसके अलावा महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन भी खुलवाया गया है। अब मामले बिगड़ता देख वह महिला को ले-देकर मामले को रफा-दफा करने के प्रयास में है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

तत्कालीन पुलिस अधिकारी को भी फंसाने की कोशिश :

महिला के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि उक्त महिला द्वारा सिवनी मालवा थाने में पदस्थ तत्कालीन एक पुलिस अधिकारी पर भी दबिश बनाने की कोशिश की गई है, लेकिन अधिकारी की सतर्कता से वह कामयाब नहीं हो सकी। इसकी विभाग में भी चर्चाएं जोरों पर रहीं थी। वहीं सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि महिला भी शादीशुदा है और कुछ सालों से अपने पति और बच्चों से अलग रह रही है।

इनका कहना :

महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, महिला के होश में आने के बाद बयान दर्ज किये जायेंगे, इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
संजय चौकसे, टीआई देहात थाना

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT