मंदसौर का ड्रग तस्कर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में Syed Dabeer Hussain - RE
क्राइम एक्सप्रेस

एक किलो 100 ग्राम एमडी ड्रग के साथ मंदसौर का तस्कर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में ड्रग का काला कारोबार तेजी से अपने पांव पसार रहा है, इंदौर पुलिस ने मंदसौर के तस्कर को 1 किलो 100 ग्राम एमडी ड्रग संग गिरफ्तार किया है।

Author : Priyanka Yadav

इंदौर, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में ड्रग का काला कारोबार तेजी से अपने पांव पसार रहा है, वहीं, मध्यप्रदेश में गांजे के अवैध तस्करों एवं नशीली दवाई के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसते हुए लगातार कार्यवाहियां की जा रही हैं, इस बीच अब इंदौर पुलिस ने मंदसौर के तस्कर को 1 किलो 100 ग्राम एमडी ड्रग संग गिरफ्तार किया है।

मंदसौर का तस्कर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में

इंदौर क्राइम ब्रांच ने1 करोड़ 10 लाख रुपए कीमत की 1 किलो 100 ग्राम एमडी ड्रग के साथ मंदसौर के ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, मिली जानकारी के मुताबिक बैंड बजाने वाला एक व्यक्ति अपना मूल काम छोड़कर मादक पदार्थों की तस्करी करने लगा लेकिन वह क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया है।

बताते चलें कि, क्राइम ब्रांच के एएसपी के मुताबिक- सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ की सप्लाई करने आ रहा है। हमने तुरंत टीम बनाई और टीम घटनास्थल छत्रपति शिवाजी चौराहा सांवेर में आरोपित का इंतजार करने लगी। जैसे आरोपित बस से उतरा टीम ने उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी में एक बैग में क्रिस्टल नुमा व पावडर नुमा संदिग्ध पदार्थ मिला, जब संदिग्ध पदार्थ की जांच की गई तो वह एमडी ड्रग्स निकला।

क्राइम ब्रांच ने आरोपित ने पूछताछ की, आरोपित बताया कि वह पहले बैंड-बाजा बजाता था, इस दौरान उसका संपर्क एमडी ड्रग मामले में जेल में बंद टेंट व्यवसायी दिनेश अग्रवाल और रईसउद्दीन से हुआ और इस धंधे से जुड़ गया और स्थानीय सहित अन्य राज्यों में ड्रग सप्लाई करने लगा। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने आरोपित को एनडीपीएस एक्ट की धारा में अपराध पंजीबद्ध करके मामला जांच में लिया।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों से इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- MDMA केस में पुलिस ने ड्रग माफिया सम्राट को मुंबई से किया गिरफ्तार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT