हाइलाइट्स :
ताजा मामला मध्यप्रदेश के रतलाम का
रिश्वत लेते सीएमओ और बाबू गिरफ्तार
लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रतलाम में की कार्रवाई
रतलाम, मध्यप्रदेश। खतरनाक कोरोना संकट के बीच भी मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ता ही जा रहा है रिश्वतखोरी का दुष्चक्र, मानो तो रिश्वतखोरी का खेल सुरसा के मुँह की तरह बढ़ रहा है। अब ऐसा ही एक और ताजा मामला मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रतलाम जिले में की बड़ी कार्रवाई।
जानिए क्या है मामला :
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। बता दें कि उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रतलाम जिले में कार्रवाई करते हुए जावरा नगर पालिका सीएमओ नीता जैन और राजस्व निरीक्षक विजय शक्तावत को दफ्तर में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, मिली खबर के अनुसार जावरा नगर पालिका सीएमओ नीता जैन और राजस्व निरीक्षक विजय शक्तावत के पास से रिश्वत के 18,500 रुपए मिले।
ठेकेदार से एफडीआर व बकाया भुगतान के लिए मांगी थी रिश्वत :
लोकायुक्त निरीक्षक ने बताया कि जावरा में ठेकेदार पवन ने निर्माण कार्य का ठेका लिया था। इसमें करीब 11-12 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका था, शेष करीब 50 हजार रुपये की बकाया राशि व ठेके के बदले में जमा की गई एफडीआर को रिलीज करने के लिए जावरा नगर पालिका सीएमओ नीता जैन द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी।
इस मामले की ठेकेदार पवन भावसार ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत की, इसके बाद लोकायुक्त टीएम ने धरपकड़ की तैयारी की गई। आज लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीएमओ नीता जैन और राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा, अचानक हुई इस कार्रवाई से नगर परिषद कार्यालय में हड़कंप मच गया। बताते चलें जावरा सीएमओ नीता जैन इससे पूर्व रतलाम नगर निगम में सहायक आयुक्त के पद पर पदस्थ थी।
धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, अभी कार्रवाई जारी है।लोकायुक्त निरीक्षक ने बताया
आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।