सतना। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल में कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं! इस बीच मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम तुमिन में छात्रा अवंतिका सिंह ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं-
इस मामले में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है तो वहीं आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
खरगोन। मध्यप्रदेश में दुष्कर्म नहीं थम रहे हैं, आये दिन ऐसी खबरें सामने आ रही हैं। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के खरगोन में दुष्कर्म के मामले में दो गिरफ्तार। बता दें कि मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के मारु गढ़ में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 3 में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया -
16 वर्षीय किशोरी के साथ जान से मारने की धमकी देकर सामूहिक दुष्कर्म के ग्राम मांडवी निवासी दो आरोपियों मदन और झबर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले का एक अन्य आरोपी मदन का भाई राध्या फिलहाल फरार है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक आरोपी मदन का थाना सनावद, भीकनगांव, बेड़यिा, निंबोला ,बुरहानपुर और पंधाना में करीब एक दर्जन चोरी नकबजनी और अपहरण के अपराध पंजीबद्ध है। यह तीनों आरोपी घटना क्षेत्र में देखे गए थे और घटना के उपरांत गायब हो गए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान में पाया गया है कि तीनों आरोपी 29-30 सितम्बर की दरम्यानी रात पीड़िता से दुष्कर्म किया था।
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में जमीन विवाद का ताजा मामला सामने आया है। बता दें कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में जमीन विवाद के मामले में एक व्यक्ति की लाठी से पीटकर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार -
सिरसोद थाना क्षेत्र के ग्राम जामखों में जमीन को लेकर कल हुए विवाद में मांगीलाल की लाठी और सरिया से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मांगीलाल का अपने छोटे भाई बलिया से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते बलिया के दो लड़के सतीश एवं रूप सिंह ने मांगीलाल की लाठियों एवं सरियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जबलपुर। एक तरफ जहां कोरोना का संकट तेजी से बढ़ता ही जा रहा है वही इस बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आ रही हैं मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
हनुमानताल थाना प्रभारी ने बताया-
नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त शमीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर के बताये हुलिया के आधार पर बूढ़ी खेरमाई चार खम्बा से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी चार खम्बा के समीप नशे की इंजेक्शन बेचने के लिए खड़ा था। उसके पास से सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में 30 नग फैनीरामाईन मैलियट इंजैक्शन आई.पी. एविल शीशी, 50 नग ब्यूरोफिन आई.पी. लैजिसिक, मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह इंजेक्शन कहां से और कैसे प्राप्त किया।
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में लगातार सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं, सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार करेली थाना क्षेत्र के कपरगांव में कल अज्ञात वाहन की टक्कर में सलैया गांव निवासी अर¨वद मेहरा की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि उसका भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। दो लोग अपने पिता के इलाज के लिए पैसा लेकर अस्पताल जा रहे थे। पुलिस इस घटना के मामले में जांच कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।