इंदौर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकटकाल के बीच भी आपराधिक गतिविधियों का दौर तेजी से जारी है जिसके चलते कई खबरें सामने आती जा रही हैं। इस बीच ही मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है रिश्वतखोरी का दुष्चक्र! अब रिश्वतखोरी का ताजा मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है, बता दें कि इंदौर नगर निगम के अफसर और महिला क्लर्क को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
इंदौर में अफसर और महिला क्लर्क गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को इंदौर नगर निगम के अफसर और महिला क्लर्क को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, बता दें कि दोनों ने बीजासन मंदिर परिसर में बन रहे पार्क के बिल को पास कराने के लिए रिश्वत मांगी थी।
पुलिस ने बताया
इस मामले में पुलिस ने बताया कि रूद्र कंस्ट्रक्शन इंदौर के धीरेंद्र ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी, रूद्र कंस्ट्रक्शन द्वारा बीजासन टेकरी पर पिछले तीन सालों से नगर निगम के उद्यान का निर्माण किया जा रहा था। इस काम का अंतिम भुगतान करीब 9 लाख रुपये था। इस बिल को पास करने के लिए सिटी इंजीनियर विजय और बिल शाखा की क्लर्क ने कुल राशि के 3% कमीशन के तौर पर रिश्वत की मांग की। इस बात की शिकायत धीरेंद्र ने लोकायुक्त पुलिस को की थी।
25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दोनों को पकड़ा
जिस पर लोकायुक्त की टीम ने आज कार्रवाई की, रणनीति के अनुसार ही धीरेंद्र ने वीरेंद्र को ऑफिस में उसी के कक्ष में जाकर 25 हजार रुपये दिए, यह राशी वीरेंद्र ने हेमाली को दी, जिसने उसे अलमारी में रख दिया। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को पकड़ लिया।
आपको बताते चलें कि प्रदेशभर में जहां कोरोना का संकट जारी है, वहीं मध्यप्रदेश में सुरसा के मुँह की तरह बढ़ती जा रही है रिश्वतखोरी। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- एक लाख की रिश्वत लेते हुए दबोचे गए 'पुलिसकर्मी'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।