भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से खबर मिली थी कि बीती देर रात बिलखिरिया इलाके में बुलेरो सवार बदमाशों ने ड्राइवर और क्लीनर को बंधक बनाकर लहसुन से भरा ट्रक लूट लिया, जिसके बाद से ही पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी, बिलखिरिया थाना पुलिस ने लूट की कहानी का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को लिया हिरासत में लिया।
24 घंटे के अंदर लूट की कहानी का खुलासा
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की कहानी का खुलासा किया है, बताया कि ड्राइवर और क्लीनर को बंधक बनाकर लहसुन से भरे ट्रक की लूट करने की कहानी झूठी है, ट्रक ड्राइवर और उसके भाई ने मिलकर ये झूठी कहानी रची थी, 10 लाख का लहसुन बेच कर उमरावगंज में ट्रक छुपाया था।
मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का, जानकारी मिली थी कि भोपाल के बिलखिरिया इलाके में बोलेरो सवार बदमाशों ने ड्राइवर शमशाद और क्लीनर शहजाद को पेड़ से बांध दिया और लहसुन से भरा ट्रक लूट ले गए, बताया जा रहा था कि ट्रक ड्राइवर और क्लीनर दोनों सगे भाई राजस्थान से लहसुन लेकर उड़ीसा जा रहे थे तभी बदमाशों ने ट्रक को रोका और सगे भाईयों को मारपीट कर पेड़ से बांधा था।
इस घटना की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद से पुलिस लुटेरों को तलाशने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले रही थी, लूट की कहानी में बताया गया था कि आरोपियों ने शमशाद और उसके भाई को ट्रक से नीचे उतारकर मारपीट करते हुए एक पेड़ से बांध दिया और बदमाश ट्रक लेकर फरार हो गए।
इस मामले की जांच करते हुए एएसपी भदौरिया ने बताया कि ड्राइवर और क्लीनरों से अलग-अलग पूछताछ करने के साथ उनके बयान भी दर्ज किए गए थे, दोनों के बयानों में भी विरोधाभास की स्थिति बन रही है, जिसके बाद पुलिस ने आगे जांच पड़ताल की, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया कि ड्राइवर और उसके भाई ने झूठी कहानी रची थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।