भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेलने व खिलाने वाले सटोरिए को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा खेलने से मिली रकम व मोबाइल बरामद किया है। आरोपी पेशे से ज्वैलर्स है और तीन लाख रुपए में एक सट्टा एप्लीकेशन की आईडी खरीदकर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहा था। खुलासा हुआ है कि आरोपी अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैच की सट्टे की आईडी बनाकर अवैध रूप से क्रिकेट सट्टा लगाता था। पुलिस को आरोपी के तार मुंबई से जुड़े होने की संभावना नजर आ रही है। पुलिस का आरोपी के मोबाइल से लाखों रुपए के सट्टे का हिसाब मिला है। लेनदेन के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी इलाके में फ्लैट क्रमांक 205 में मोबाइल फोन पर ऑनालाइन सट्टा खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फ्लैट का दरवाजा एक महिला ने खोला। टीम ने महिला को अपना परिचय देते हुए सर्च वारंट दिखाया। भीतर प्रवेश करने पर सोफे पर बैठा एक व्यक्ति मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा खेलता दिखाई दिया।
क्राइम ब्रांच की टीम ने फौरन उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राकेश सोनी (53) निवासी फ्लैट क्रमांक 205 प्रोफेसर का होना बताया। तलाशी लेने पर उसके पास मिले मोबाइल फोन को चैक किया गया। चैक करने पर पता चला कि राकेश सोनी सट्टे की एप्लीकेशन क्लासिक99 डॉट कॉम पर ऑनलाइन सट्टा खेल रहा था। एप्लीकेशन पर सट्टे के अंक प्रदर्शित हो रहे थे। ऑनलाइन सट्टा खेलने के संबंध में लायसेंस अथवा वैध कागजात मांगे तो वह पेश नहीं कर सका। आरोपी के कब्जे से दस हजार 250 रुपए नगद मिले। पूछताछ में आरोपी राकेश सोनी ने बताया कि वह पेशे से ज्वैलर्स है। बरामद रकम उसने ऑनलाइन सट्टा खेलकर जीती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।