जलबपुर में खूनी संघर्ष Social Media
क्राइम एक्सप्रेस

जलबपुर: बदमाशों के दो गुटों के बीच हुआ खूनी संघर्ष- एक की मौत, कई घायल

जबलपुर, मध्यप्रदेश: MP के जबलपुर से खूनी संघर्ष की खबर सामने आई है, जहां पुलिस की सख्ती के बीच बदमाशों ने तलवार, रॉड और चाकू से खेला खूनी खेल।

Author : Priyanka Yadav

जबलपुर, मध्यप्रदेश। MP के कई जिलों में आपराधिक मामलों के साथ अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है इस बीच ही मध्यप्रदेश के जबलपुर से खूनी संघर्ष की खबर सामने आई है, जहां पुलिस की सख्ती के बीच बदमाशों ने तलवार, रॉड और चाकू से खेला खूनी खेल, देर रात बदमाशों के दो गुटों के बीच हुये संघर्ष में एक की मौत, कई घायल हो गए हैं।

जानिए पूरी खबर :

मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है, मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर में बदमाशों के दो गुटों में खूनी संघर्ष हाे गया है, बता दें कि तिलवारा क्षेत्र से शुरू हुआ मारपीट और बलवा का प्रकरण देर रात गढ़ा में खूनी खेल में तब्दील हो गया, दोनों पक्ष के बदमाशों ने एक-दूसरे पर तलवार, रॉड, चाकू व लाठी-डंडे से वार किया। घटना में एक युवक (विवेक झारिया) की मौके पर मौत हो गई है। वहीं, दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि गढ़ा क्षेत्र के गौतम मढ़िया के पास रहने वाले चक्रवर्ती और सड़क के दूसरी ओर रहने वाले सौरभ ठाकुर के बीच लॉकडाउन से रंजिश चल रही है, वहीं, रविवार को तिलवारा थाने से सौरभ ठाकुर सहित दोस्त विवेक झारिया और अन्य गौतम मढ़िया चक्रवर्ती परिवार को सबक सिखाने पहुंचे, दोनों पक्षाें में खूनी झड़प हो गयी। एक-दूसरे पर तलवार, डंडे, चाकू से हमला कर दिया। तभी चक्रवर्ती परिवार के सचिन चक्रवर्ती, नितिन चक्रवर्ती, गोपाल चक्रवर्ती अन्य लोगों ने मिलकर विवेक झारिया को सिर, चेहरे, गर्दन पर लाठी, रॉड व चाकू से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया।

खूनी संघर्ष में हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस :

इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, इस प्रकरण में गढ़ा पुलिस ने विवेक झारिया के भाई रोहित झारिया की शिकायत पर मारपीट, बलवा, हत्या के प्रयास, हत्या व आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया वही घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त कार, स्कूटी और एक बाइक भी गढ़ा पुलिस ने जब्त की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT