जबलपुर, मध्यप्रदेश। अधारताल थाना क्षेत्रातंर्गत शारदा कालोनी में निवासरत जीसीएफ के रिटायर्ड कर्मी 65 वर्षीय रामदास कठेरिया की गला घोंटकर की गई हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दरअसल मृतक वृद्ध की हत्या का कारण अप्राकृतिक यौन संबंध बने हैं। बताया है कि एक युवक आए दिन मृतक वृद्ध के यहां आया करता था। उक्त युवक ने ही लोवर के नारे से गला घोंटकर वृद्ध की हत्या कर दी थी। वारदात के दौरान आरोपी युवक का एक नाबालिग साथी बाहर बैठा हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी अपने एक अन्य पहचान के नाबालिग लड़के की गाड़ी में बैठकर भाग गये थे। पुलिस ने उक्त मामले के मुख्य आरोपी व उसके साथी सह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला :
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनसार अधारताल टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि कंचनपुर शारदा कालोनी में जीसीएफ से रिटायर्ड 65 वर्षीय रामदास कठेरिया, जो कि अविवाहित थे, अपनी छोटी बहन रश्मि व भांजे-भांजी के साथ रहते थे। शनिवार को उनकी बहन रश्मि अपने बच्चों को लेकर अपने पति के पास कोतवाली चली गई थी। सोमवार 13 जून की रात जब वह वापस लौटी तो देखा कि उनके भाई रामदास दीवान पेटी पर उल्टे लेटे हुए थे, समीप ही मोबाईल का चार्जर पड़ा था, लेकिन उनके मोबाईल गायब थे। उन्होंने जब अपने भाई को हिलाया डुलाया तो कोई गतिविधि नहीं हुई, जिस पर उन्होंने अपने पति को फोन पर सूचना दी। पति के पहुंचने पर 108 एम्बूलेंस से मृतक रामदास को रांझी अस्पताल ले जाया गया। जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और बताया कि उनके गले में निशान हैं, गला घोंटने के कारण ही उनकी मौत हुई है।
चार साल से आरोपी से हैं अवैध संबंध :
पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक पूर्व में जीसीएफ के क्वाटर में रहता था, उस दौरान भी उसकी बहन साथ में रहती थी, लेकिन जब वह शनिवार को अपने पति के घर चली जाती तो जीसीएफ कर्मी आरोपी संजू मेहतो को अपने घर बुला लेता और फिर अप्राकृतिक संबंध बनाता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले एक पेट्रोल पंप में कार वाशिंग का काम करता था, उस दौरान उसकी उम्र करीब 15 साल थी। उसी समय मृतक रामदास की पहचान उससे हुई। पैसों के लालच में आरोपी संजू वृद्ध की बात मानने लगा और जब उसकी बहन घर पर नहीं रहती तो वृद्ध आरोपी को अपने घर बुला लेता था।
सीसीटीव्ही कैमरों से गिरफ्त में आये आरोपी :
पुलिस ने बताया कि जब आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये तो तीन युवक एक बाईक में जाते नजर आये। एक कैमरे में उक्त बाईक का नंबर स्पष्ट आ गया। जिसकी पतासाजी की गई तो वह 14 वर्षीय किशोर उम्र के लड़के की निकली। जिससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे संजू मेहतो व उसके एक साथी ने अधारताल छोड़ने के लिये कहां था। जैसे ही उसने उनको बताये हुए स्थान पर छोड़ा, तो उन्होने कहा 15 मिनिट में आते हैं और उसकी गाड़ी की चाबी निकालकर ले गये, वह रोड पर ही खड़ा रहा।
मृतक ने फोन कर बुलाया था :
रविवार को जब मृतक की बहन अपने बच्चों के साथ पति के घर गई थी, उसी समय रामदास कठेरिया ने संजू मेहतो को फोन कर घर आने के लिये कहा। जिस पर संजू अपने साथी के साथ एक नाबालिग की गाड़ी से उसके घर पहुंचा। जहां संजू का साथी बाहर दहलान में बैठ गया और संजू अंदर चला गया। जिसके बाद वृद्ध ने चाय बनाने का कहा और फिर अप्राकृतिक संबंध स्थापित करने का जोर डाला, संजू के इंकार करने पर वृद्ध ने उसे तीन चांटे जड़ दिये। जिससे आवेश में आकर संजू ने उसके लोवर के नाड़े से उसका गला घोंट दिया।
सिम फेंकी मोबाईल बांटे :
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी संजू ने मृतक के दो मोबाईल एक की-पैड व एक टच स्क्रीन दोनों उठा लिये। इसके बाद उनकी सिम निकाल कर तोड़कर फेंक दी और बाहर आकर पूरा घटनाक्रम अपने साढ़े 17 वर्षीय साथी को बताया। इसके बाद उसे की-पैड मोबाईल व खुद ने टच स्क्रीन मोबाईल रख लिया और वहां से फरार हो गये।
पूर्व में भी हत्या का आरोपी है :
पुलिस ने बताया कि संजू मेहतो नवंबर 2020 के एक हत्या के मामले में आरोपी है। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।