हाइलाइट्स :
लाखों के जेवर व दो लाख की नगदी सहित ड्रोन कैमरा भी बरामद।
पांच आरोपियों से 9 वारदातों का खुलासा।
जबलपुर, मध्यप्रदेश। गोहलपुर पुलिस ने क्राईम ब्रांच के साथ मिलकर एक शातिर चोर गिरोह को पकड़ा है। जिनके पास से पुलिस ने करीब 15 से 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर व दो लाख रुपये की नगदी सहित एक ड्रोन कैमरा भी बरामद किया है। उक्त पांचों आरोपियों ने गोहलपुर में तीन, संजीवनी नगर में 4 व विजय नगर क्षेत्र में 2 इस तरह कुल 9 चोरी की वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
गोहलपुर टीआई आरके गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में पूर्व में घटित हुई नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी बीच क्राईम ब्रांच को सूचना मिली शातिर नकबजन विक्की उर्फ विकास रजक माढ़ोताल ग्रीन सिटी में रह रहा है, जो कि अधिकांश जगह-जगह बदल-बदल कर निवास कर रहा है। पुलिस ने आरोपी 27 वर्षीय विक्की उर्फ विकास रजक पिता घनश्याम को पकड़ा। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदातें कबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने उसके साथी चेरीताल निवासी 27 वर्षीय अनिल रैदास पिता शिवपाल, 26 वर्षीय दीपू उर्फ प्रदीप विश्वकर्मा, कटंगी निवासी 30 वर्षीय विनोद खटीक पिता उदयचंद्र एवं राजीव नगर निवासी 28 वर्षीय कन्हैया पिता कमल को हिरासत में लिया।
तीन थाना क्षेत्रों में 9 वारदातें :
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गोहलपुर थाना क्षेत्र में तीन व संजीवनी नगर क्षेत्र में चार और विजय नगर क्षेत्र में दो चोरी की वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चुराए हुए सोने-चांदी के जेवर कीमती 15 से 20 लाख रुपये के व दो लाख रुपये की नगदी और एक 17 हजार कीमत का ड्रोन कैमरा भी बरामद किया है। आरोपियों को पकड़ने में गोहलपुर टीआई आरके गौतम, एसआई राजेश पांडे, एएसआई रोहणी शुक्ला, विनोद सुरकेल, सुशील दुबे, संजीवनी नगर टीआई भुवनेश्वरी चौहान व विजय नगर टीआई शोभा मलिक व उनके स्टॉफ के साथ ही क्राईम ब्रांच टीम की सराहनीय भूमिका रही।
ये जेवरात हुए बरामद :
पुलिस ने उक्त पांचों आरोपियों के पास से सोने का दो मंगलसूत्र, दो हार, एक चिक सेट, 1 बाजूबंद, 5 सोने की चेन, 2 से 3 जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी सोने के कड़े, चांदी की गिलास, दो कटोरी, चम्मच, लॉकेट, चांदी की पायलें सहित अन्य जेवर व एक ड्रोन कैमरा और दो लाख रुपये की नगदी बरामद की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।