जबलपुर, मध्यप्रदेश। जबलपुर पुलिस ने कल बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक एवं उसके भतीजे मोहम्मद शहबाज को गिरफ्तार किया, दोनों की गिरफ़्तारी के बाद खबर मिली है कि बदमाश के समर्थकों ने जिला कोर्ट में जमकर हंगामा कर दिया है, जिला कोर्ट में बदमाश के समर्थकों के हंगामे के बाद पुलिस वहां पहुंची।
आक्रोशित वकीलों ने बदमाश के समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर में कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे शहबाज के समर्थकों ने जिला कोर्ट में हंगामा किया, इस पर वकीलों का सब्र भी टूट गया और आक्रोशित वकीलों ने बदमाश के समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
कोर्ट में पेशी के समय कई समर्थक परिसर में घुसे
बताया जा रहा है कि कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे शहबाज की कोर्ट में पेशी के समय उनके कई समर्थक परिसर में घुस गए और वे पुलिस की कार्रवाई को झूठा बताते हुए जमकर हंगामा करने लगे।
वकील ने बताया
इस मामले में वकील ने बताया कि अब्दुल रज्जाक के समर्थक मना करने पर वकीलों के साथ भी अभद्रता कर रहे थे, पुलिस मौजूद थी, फिर भी नहीं रोक पा रही थी। वकील ने बताया कि न्यायालय परिसर न्याय का स्थान है, लेकिन दुर्भाग्य से जबलपुर जिला कोर्ट में भय और दहशत फैलाने की कोशिश की गई। अपराधी के समर्थक इस तरह हथियारों से लैस होकर लोगों को आतंकित कर रहे थे। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी रज्जाक और उसके भतीजे शहबाज को जेल भेज दिया।
कल दोनों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के जबलपुर पुलिस ने कल यानि शुक्रवार को कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक एवं उसके भतीजे मोहम्मद शहबाज को गिरफ्तार किया था वहीं, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के घर से भारी मात्रा ने अवैध हथियार जब्त किए थे, पुलिस को आरोपी के घर से एक विदेशी सहित पांच राइफलें, 10 कारतूस, और 15 बका नुमा चाकू मिले थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।